Advertisement

वेतनमान के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ की जारी रहेगी लड़ाई

लखीसराय। प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय बड़हिया में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा लखीसराय का चौथा त्रिवार्षिक अधिवेशन शनिवार को आयोजित की गयी। अधिवेशन की अध्यक्षता संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्यामनन्दन ¨सह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के राज्य संयोजक डॉ. सुरेश राय ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के अधिकार के लिए पूरी एकजुटता के साथ संघर्ष के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का लाभ सरकार नहीं देती है तब तक संघ का संघर्ष जारी रहेगा। लखीसराय जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ की एकजुटता राज्य स्तर पर संदेश देती है। कार्यक्रम को संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय, प्रमंडलीय सचिव अशोक कुमार राय, शिक्षक नेता सुबोध कुमार, प्रमंडलीय संयुक्त सचिव ब्रजनंदन ¨सह, प्रमोद कुमार शर्मा, समाजवादी नेता शिवबालक ¨सह आदि ने भी संबोधित किया। विद्यालय के शिक्षक सह संघ के वरीय नेता विपिन कुमार ¨सह ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण किया। विद्यालय की छात्रा कंचन, अपराजिता, शिवानी, गुड़िया, सुमन, गितांजली, राजलक्ष्मी, छात्र अश्विनी, मोनू एवं रौशन द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक डीके राय, पंकज भारद्वाज, संजीत कुमार एवं नरेश कुमार द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संघ के जिला सचिव रामभरोसी ¨सह ने संघ का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आय-व्यय का लेखा-जोखा सदन में रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम में संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ¨सह, गणेश शंकर ¨सह, उमेश आचार्य, सिद्धेश्वर प्रसाद ¨सह, रामकृष्ण कुमार, मनोज कुमार, रामउदय कुमार, प्रखंड सचिव सुधीर कुमार, भागीरथ शर्मा, मकेश्वर राम, डॉ. रामप्रवेश कुमार, महेन्द्र प्रसाद ¨सह, डॉ. रामानन्द ¨सह, पीयूष कुमार झा, संजय कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates