Random-Post

हंगामे के बाद विद्यालय से हटाए गए तीन शिक्षक

मोतिहारी। चकिया प्रखंड के वरमदिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुए हंगामे के बाद तीन शिक्षकों को हटा दिया गया है। इन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति दूसरे विद्यालय में कर दी गई है।
जानकारी देते हुए बीइओ अनिरुद्ध राम ने बताया कि उक्त विद्यालय के आसपास के ग्रामीणों के आक्रोश व शिक्षको की सुरक्षा के ²ष्टिकोण से एचएम समेत तीन शिक्षको की दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इसमें एचएम मो. अब्दुल्लाह अंसारी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरनिया, प्रखंड शिक्षक राजेन्द्र साह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठ गरीब व मनोज रजक को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुरापुर पश्चिमी भेज गया है। वहीं, विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार पांडे को प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने के लिये प्राधिकृत किया गया है। हंगामे के दूसरे दिन शनिवार को भी विद्यालय बंद रहा। बीईओ ने बताया कि सोमवार से उक्त विद्यालय अपने नियमित समय से संचालित होगा व नए सत्र का शैक्षणिक कार्य प्रारंभ होगा।
यह है घटनाक्रम
प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय वरमदिया में शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं संग बैठकर अश्लील वीडियो देखने को लेकर 31 मार्च 2016 को जमकर हंगामा हुआ था। विद्यालय में इस कृत्य की जानकारी मिलने के बाद नाराज लोगों ने एचएम समेत छह शिक्षकों को बंधक बनाए रखा था। अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि एचएम, शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्रा समेत करीब दर्जन भर लोग साथ बैठकर लैपटॉप व
मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे थे। इसी बीच किसी छात्र ने मोबाइल अपने घर ले जाकर अभिभावक को दे
दिया। इसके बाद अभिभावक नाराज हो गए और वे स्कूल पहुंचकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को बंधक

बना लिया। अभिभावक सभी शिक्षकों के सामूहिक स्थानांतरण की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ था।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles