Random-Post

एमसीआई का होता निरीक्षण, नहीं हुई कमी दूर

मुजफ्फरपुर : श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में निरीक्षण को शीघ्र एमसीआई की टीम आएगी। टीम एमबीबीएस छात्रों के 100 सीट पर लिए गए नामांकन के पश्चात पठन-पाठन की व्यवस्था देखेगी। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है।
प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने सभी विभागाध्यक्ष को अपने-अपने विभाग को दुरुस्त करने को कहा है। वहीं चिकित्सकों से पूर्ण विवरणी की मांग की है। इसके साथ ही विभागाध्यक्षों को फार्म ए एवं बी तैयार करने को कहा गया है।
मालूम हो कि वर्ष 2009 से आ रही एमसीआई टीम ने सबसे बड़ी कमी चिकित्सक शिक्षक की दर्शाती रही है। वर्ष 2012 के अगस्त में पहुंची टीम ने चिकित्सक शिक्षक की कमियों के साथ 14 बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी। वर्ष 2013 के जनवरी एवं फरवरी में जब टीम पहुंची तो बहुत कमियों को दूर कर लिया गया था। नवंबर 2015 में पहुंची टीम ने 18 बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी। हालांकि चिकित्सक शिक्षकों की कमी को दूर करने की बात तो दूर समय के साथ इसमें और बढ़ोतरी हो गई।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles