; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

राहत : अब 11 बजे तक ही खुले रहेंगे सभी स्कूल

रोहतास। भीषण गर्मी व लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों को थोड़ी राहत दी है। विद्यालयों के समय में आंशिक रूप से बदलाव किया गया है। अब जिले के सभी विद्यालय (सरकारी व प्राइवेट) सुबह साढ़े छह से 11 बजे तक ही खुले रहेंगे।
डीएम के निर्देश पर डीइओ डा. अशोक कुमार ¨सह ने सोमवार को समय परिवर्तन संबंधी पत्र सभी बीइओ को निर्गत कर दिया। पहले सभी विद्यालय 11.30 तक खुले रहते थे। अब आधा घंटा समय कम कर थोड़ी राहत दी गई है।
डीइओ ने कहा कि निर्देश का जिस विद्यालय द्वारा उल्लंघन किया जाएगा, उसके प्रधानाध्यापक सहित संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि समय परिवर्तन की सूचना सभी प्रधानाध्यापकों को देने का जिम्मा संबंधित प्रखंड के बीईओ के अलावा शिक्षक संघों के पदाधिकारियों को दी गई है।
गौरतलब है कि पड़ रही भीषण गर्मी व लू को देखते हुए विद्यालय के समय में परिवर्तन या उसे गर्मी छुट्टी के लिए बंद किए जाने की मांग शिक्षक संघ व अभिभावकों ने डीएम से की थी। चार दिन पूर्व जिलाध्यक्ष ललन राय के नेतृत्व में रोहतास जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल प्रभारी डीएम सह डीडीसी से मिल समय में परिवर्तन करने की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी डीएम ने डीईओ को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया था। वहीं अभिभावकों ने भी प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news