--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई बाधित

अरवल। सदर प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय उमैराबाद में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अक्सर पढ़ाई बाधित रहने के कारण छात्र-छात्राओं को ट़्यूशन व कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है। विद्यालय में माध्यमिक शिक्षकों 19 पद सृजित है। वर्तमान में प्रधानाध्यापक सहित मात्र आठ ही शिक्षक पदस्थापित हैं।
नवम वर्ग में 342 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं जबकि दशम् में 332।
उच्च माध्यमिक के लिए विद्यालय में 14 सृजित पदों में मात्र छह शिक्षक ही पदस्थापित हैं। 11 वीं के प्रथम वर्ष में विज्ञान संकाय में 120 एवं कला में 97, द्वितीय वर्ष विज्ञान संकाय में 120 तथा कला में 107 नामांकन है। माध्यमिक कक्षाओं में सभी सुविधाएं तो उपलब्ध है लेकिन उच्चतर माध्यमिक छात्र-छात्राओं को बगैर रौशनी के ही पढ़ाई करनी पड़ती है। विद्यालय में कुल 1121 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं जिसके लिए शिक्षकों के 33 सृजित पदों में मात्र 14 ही पदस्थापित हैं।
बोले छात्र
शिक्षक के अभाव में पढ़ाई बाधित रहती है। हम लोग कोचिंग के सहारा लेकर सिलेबस को पूरा करते हैं।
अभय कुमार
दशम वर्ग।
(फोटो-25)
-निर्धन छात्रों को पठन-पाठ में कठिनाईयों होती है। वे लोग तो कोचिंग भी नहीं कर सकते हैं। शिक्षकों की कमी को दूर करना चाहिए।
सुभाष कुमार
दशम वर्ग।
(फोटो-26)
-शिक्षकों की कमी के कारण हमलोगों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। मांग के बाद भी पदस्थापित नहीं किया जा रहा है।
मयंक कुमार
दशम वर्ग।
(फोटो-27)
-अगर हमलोग कोचिंग का सहारा नहीं ले तो पढ़ाई पूरी नहीं होगी। विद्यालय में शिक्षकों को पदस्थापित करना चाहिए।
ओमकार कुमार
दशम वर्ग।
(फोटो-28)
-सुनें प्राचार्य की
शिक्षकों की कमी के लिए पत्राचार किया गया है। जितने शिक्षक मौजूद हैं उनसे ही बेहतर पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है।
मो. मोइनुद्दीन
(फोटो-29)
-सुनें डीईओ की
शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत रिक्त पदों पर पदस्थापना की जाएगी। जिन विषयों में शिक्षकों की कमी है उसे दूर किया जाएगा।
ओम प्रकाश
डीईओ।

(फोटो-30)

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();