Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मधेपुरा। थाना के गढि़या गाव में फर्जी शिक्षक नियोजन के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले दो युवक को पुलिस ने स्कार्पियों के साथ पकड़ लिया है। इस संबंध में ठगी के शिकार युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भतनी ओपी के भोकराहा निवासी शकर कुमार के सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फर्जी तरीके से शिक्षक नियोजन पत्र देने और बदले में ठगी करने वाले दो युवक को स्कार्पियो से भागने के दौरान मीगंज-जदिया स्टेट हाइवे पर गढि़या गाव के समीप पकड़ा है।
पकड़े गए युवक सौरबाजार थाना (सहरसा) के लक्षमिनया गाव निवासी ललन कुमार और मधेपुरा थाना के बालम गढि़या निवासी अमित कुमार है। गिरफ्तार युवक के पास से फर्जी नियोजन पत्र, अंक पत्र, टीईटी प्रमाण पत्र, फोटो और जाति आवासीय प्रमाण पत्र के अलावा मोबाइल सेट आदि बरामद किया गया। इस संबंध में सूचक शकर कुमार द्वारा थाना में दर्ज कराया गया है। आरोप लगाया है कि ललन कुमार अपने को आत्मसमर्पण विद्यालय भोकराहा का शिक्षक बता रहा था और ढाई लाख रुपये में शिक्षक की नौकरी दिलवाने की बात कह रहा था। पहले उसने 1.27 लाख रूपये दे दिया। शेष रूपये की माग से पहले नियोजन पत्र की माग किया तो अजय कुमार पिता रामबृक्ष प्रसाद के नाम का नियोजन पत्र दिया। जिसकी जाच किया तो सारे प्रमाण पत्र फर्जी था। इसके बाद उनकी तलाश में था। उसके बाद कुपाड़ी निवासी प्रिय राज, परसाही निवासी प्रवीण कुमार, परिहारी निवासी सिंटू कुमार से तीन-तीन लाख रूपये लेकर अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के परिहारी पंचायत का फर्जी नियोजन पत्र देने की बात कही है। गिरफ्तार युवक के स्कार्पियों की तलाशी के दौरान पुलिस को कई फर्जी कागजात भी मिले है। मामले में गिरफ्तार युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates