Advertisement

दस प्रखंडों ने उपलब्ध कराए प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र

मोतिहारी । नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत शनिवार तक जिले के कुल 27 में से दस प्रखंडों से शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जिला मुख्यालय में जमा करा दिया गया है। इन प्रखंडों में मोतिहारी, सुगौली, छौड़ादानों, पहाड़पुर, फेनहारा, पीपराकोठी, हरसिद्धि, केसरिया, चकिया व रामगढ़वा शामिल है।
जिला स्तर पर सभी प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाईयों को शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों को 15 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने का समय दिया गया था। इसके बावजूद कुल प्रखंडों में से 17 प्रखंड अभी भी प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने में पीछे ही है। जिन प्रखंडो से शिक्षकों का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया है, उनमें प्रखंड व पंचायत शिक्षक भी शामिल हैं। जिन अन्य प्रखंडों ने भी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए है वह शत-प्रतिशत नहीं है। सोमवार तक प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाईयोो ने कुल 2500 शिक्षकों का फोल्डर डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है। शेष शिक्षकों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में नियोजन इकाईयां लगी हुई है। जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है वे सभी बंद बक्से में है। इसके साथ ही प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने में नियोजन इकाईयां सक्रिय हो गई है। अब देखना है कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाईयां शत-प्रतिशत शिक्षकों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में दिलचस्पी दिखाती है या इसमें अपनी लापरवाही बरतते है। हालांकि विभागीय स्तर पर सभी नियोजन इकाईयों को अविलंब प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी कर रखा गया है। पुष्टि डीपीओ स्थापना नारद दिवेदी ने शनिवार को की है। डीपीओ के हवाले से प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाई के प्रभारी लिपिक विनय प्रसाद ने बताया कि सभी नियोजन इकाईयों को शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्रों को जमा करने के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला रखा गया था। उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों ने शिक्षकों का प्रमाण पत्र का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया है उन्हें अविलंब जमा कराने को कहा गया है। विभागीय स्तर पर निर्धारित समय सीमा के पांच दिनों बाद भ अधिकांश प्रखंडो द्वारा प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने में रूचि नहीं लिया जा रहा है। अब देखना है कि सभी प्रखंड प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने में तेजी दिखाते है या धीमी गति से ही चलते है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates