Random-Post

जांच में गायब मिले तीन शिक्षक, वेतन स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) पूनम कुमारी ने बुधवार को अकोढ़ीगोला प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर व जगजीवन छेदी राम उच्च विद्यालय मधुरामपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्रेमनगर उच्च विद्यालय की स्थिति को संतोषजनक नहीं पाया। डीपीओ ने बताया कि प्रेमनगर विद्यालय में प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी साढ़े दस बजे जबिक शिक्षिका किरण कुमारी व पुनीत पुलक विलंब से पहुंचे।
वहीं सुनील कुमार, राकेश कुमार यादव व आशुतोष बहादुर बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। विलंब से पहुंचने वाले हेडमास्टर व शिक्षकों से स्पष्टीकरण तथा अनुपस्थित शिक्षकों की वेतन स्थगित की जाएगी। कहा कि विद्यालय में प्रयोगशाला, पुस्तकालय समेत अन्य संसाधन व सुविधाओं की स्थिति बदतर पाई गई। प्रधानाध्यापिका को इन संसाधनों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। वही मधुरामपुर विद्यालय को ठीक पाया गया। डीपीओ के साथ आरएमएस के एआरपी संतोष कुमार मिश्र भी मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रेमनगर स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था को ले पहले भी सवाल उठते रहें है। प्रधानाध्यापक व शिक्षक के बीच पूर्व में उत्पन्न विवाद की जांच वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद डीईओ भी कर चुके हैं। फिर भी विद्यालय में शैक्षणिक स्थिति अब तक नहीं सुधरी है।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent Articles