Random-Post

शिक्षकों ने डीईओ को घेरा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी । बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अपने मांगों के समर्थन में ध्यान नहीं देने से डीइओ कुमार सहजानंद का घेराव माध्यमिक कार्यालय परिसर में मंगलवार को किया। इस दौरान काफी देर तक कार्यालय परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। दस सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में डीईओ को दिये गये आवेदन के संदर्भ में माध्यमिक कार्यालय में उपस्थित डीईओ से मिलने पहुंचे शिक्षकों का आक्रोश तब बढ़ गया जब डीइओ द्वारा उनसे मिलने से इंकार कर दिया गया था।
इसके बाद शिक्षकों ने डीइओ पर अपमानजनक व्यवहार करने का लगाते हुए विरोध तेज कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से गरमागरम बहस होने की सूचना है। विरोध में शिक्षक कार्यालय कक्ष के बरामदे के पर लेट गए। इसके साथ ही शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मांगों को पूरा करने पर पुरजोर बल दिया। हंगामा देखकर कार्यालय के कई कर्मी वहां से हट गए। कार्यालय कक्ष के बरामदे के सामने शिक्षक करीब आधा घंटा तक लेटे रहे। इस दौरान शिक्षकों ने डीइओ कक्ष को बंद कर दिया। शिक्षकों के कड़े रूख को देखते हुए कुछ देर बाद डीइओ ने शिक्षकों से वार्ता शुरू की। इस दौरान दोनों तरफ से बातचीत पर सहमति बनी और मांगों के बावत बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय परिसर में आयोजित बीइओ की बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष श्री यादव को आमंत्रित किया। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 17 जुलाई को दस सूत्री मांगों का एक ज्ञापन डीइओ को सौंपा गया था। इसी ज्ञापन के बावत बात करने वे डीइओ के पास पहुंचे थे। श्री यादव ने कहा कि शिक्षकों से बात के क्रम में डीइओ, डीपीओ माध्यमिक जयकांत झा व डीपीओ लेखा योजना अश्विनी कुमार के पहल पर दस सूत्री मांगों को अविलंब पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद मामला खत्म हुआ। इस दौरान शिक्षकों में रीता गुप्ता, धर्मेन्द्र ¨सह, ध्रुव कुशवाहा, शिवकुमार यादव, रवि रंजन सिन्हा, आमोद कुमार, जावेद अहमद, जफ्फर अली, रंजन कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। वहीं, डीइओ कुमार सहजानंद ने कहा कि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन दिया था। इस दौरान हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान सहित जून 15 तक का वेतन भुगतान करने की पुरजोर मांग की जा रही थी। इस संदर्भ में बताया गया कि हड़ताल अवधि का सामंजन होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी। इस पर शिक्षक संघ नहीं माने। वे हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान करने पर अड़े थे। दोनों ओर से हॉट टाक होने से डीइओ से इंकार किया है। डीइओ ने कहा कि केसरिया में कनीय व वरीय शिक्षकों के मामले में लगाए गए वेतन पर रोक को भी हटाने की मांग कर रहे थे। संघ की प्रमुख मांगों में वर्ष 2010-12 में डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों का संव‌र्द्धन का ग्रे¨डग का प्रकाशन अविलंब करने, शेष बचे मोतिहारी सीआरसीसी व बीआरसीसी का चयन शीघ्र करने, वर्ष 10 में नियोजित डीइएल, इडी कोर्स अविलंब कराने, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति शीध्र करने, यूटीआई पेंशन योजना का क्रियान्वन जनवरी 12 से करना प्रमुख है


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent Articles