Advertisement

हाइस्कूलों में सितंबर से 2937 संगीत शिक्षकों की नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


पटना  : राज्य के हाइस्कूलों में 2937 पदों पर संगीत शिक्षकों की  नियुक्ति की जायेगी. इन नये पदों के सृजन को वित्त विभाग, विधि विभाग के बाद कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक और प्रोजेक्ट स्कूलों में इन पदों पर बहाली शुरू की जा सकेगी. इन स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया सितंबर महीने से शुरू हो जायेगा.
इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री पीके शाही की सहमति के बाद शिड्यूल जारी कर दिया जायेगा. इसमें अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे और वर्तमान में प्लस टू स्कूलों में चल रही संगीत शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार बहाली प्रक्रिया होगी. 
हाइ स्कूलों में होने वाली बहाली में टीइटी-एसटीइटी पास होना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा. ऐसे में 2011 में हुई टीइटी में करीब 3000 अभ्यर्थी संगीत में क्वालिफाइ किये थे. संगीत शिक्षकों के साथ-साथ 686-686 पदों पर नृत्य और ललित कला के शिक्षकों के नियोजन का भी प्रस्ताव है. प्लस टू स्कूलों में शनिवार 22 अगस्त और सोमवार 24 अगस्त को कंप्यूटर के 400 व संगीत के 1200 पदों पर शिक्षकों के नियोजन के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
 इसी दौरान हाइ व प्लस टू स्कूलों में सामान्य नियुक्ति प्रक्रिया होगी और पुस्तकालय अध्यक्षों को भी नियोजन पत्र दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है.  शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर और संगीत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गाइड लाइन भी जारी कर दी है. इसके लिए शिक्षा विभाग पहले ही आवेदन ले चुका है. गाइडलाइन जारी नहीं होने के कारण बार-बार तारीख बदल रही थी. 
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Blogger templates