बांका। हाईकोर्ट की झिड़की के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी फर्जी शिक्षकों के मामले पर सख्त हो गये हैं। नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। इंटर शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का काम अंतिम चरण में है। ऐसे में अब तक जांच में फर्जी पाये गये चार शिक्षकों के खिलाफ निगरानी ने गुरूवार को बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। लोगों को इंटर शिक्षक में फर्जीवाड़ा का मामला नहीं आने की उम्मीद थी। लेकिन, अभी आधी प्रक्रिया के दौरान ही निगरानी ने चार फर्जी शिक्षकों को पकड़ निकाला है।
जिन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें सीएनडी स्कूल बौंसी के सुशील कुमार सिंह, उवि शाहपुर के श्रीकांत मंडल, उच्च विद्यालय फुल्लीडुमर के अजय कुमार राय तथा उच्च विद्यालय नवादा बाजार के अमर कुमार झा शामिल हैं। सुशील और श्रीकांत का एसटीईटी फर्जी पाया गया है। वहीं अमर कुमार झा और अजय कुमार राय का इंटर व मैट्रिक के अंक पत्र में फर्जीवाड़ा है। सभी चार शिक्षक पर फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि गबन के आरोप में निगरानी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी फर्जी जांच के लिए बांका में कैंप कर रहे निगरानी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड से चारों का फर्जी घोषित किया है। वहां से जांच सत्यापन के बाद रिपोर्ट आने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से मिले आवेदन के आलोक में चारों शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। जल्द ही इसका अनुसंधान शुरू कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले ऐसे शिक्षकों की नौकरी समाप्त होगी।
अब इस्तीफा पर बनेगा दवाब
हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने फर्जी शिक्षकों से इस्तीफा के लिए 29 फरवरी तक की तिथि निर्धारित की है। लेकिन, अब तक बांका में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। निगरानी के मुताबिक सात सौ से अधिक फर्जी शिक्षक अब भी जमे हुए हैं। इस्तीफा ऑफर पर बांका में अब तक 103 शिक्षकों का ही त्यागपत्र आया है। संभावना है कि निगरानी की कार्रवाई शुरू होने के बाद जिला में फर्जी शिक्षकों के इस्तीफा की रफ्तार तेज होगी। मालूम हो कि इंटर शिक्षकों की संख्या में केवल 181 है। इसके माध्यमिक माध्यमिक की जांच रिपोर्ट आएगी। इसमें भी दर्जन भर से अधिक शिक्षकों पर तलवार लटक सकती है। फिर प्राथमिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों की जांच पूरी होने पर सैकड़ों शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू होगी।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details