गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बृजमोहन कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच के लिए सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा अधीक्षक के उक्त निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जांच के लिए बीआरसी में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
विभाग के इस निर्देश के बाद जिले के पारा शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन पारा शिक्षकों का प्रमाण पत्र निर्धारित समय के भीतर कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराय जाता है। जांच के दौरान इन पारा शिक्षकों के जाली सर्टिफिकेट या अनियमितता एवं गड़बड़ी उजागर होने पर संबंधित पारा शिक्षकों को की गई मानदेय भुगतान के लिए सीधे तौर पर सारी जिम्मेवारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों की होगी।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने खुलासा किया है कि विभाग को मिली जानकारी के अनुसार कई पारा शिक्षक फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नियुक्त हुए हैं तथा बढ़ोत्तरी मानदेय प्राप्त कर रहे हैं। डीएसई ने इसे सरकारी राशि का दुरुपयोग करार दिया है। उन्होंने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने स्तर से गुरुगोष्ठी या पत्राचार द्वारा सभी पारा शिक्षकों को सूचित करने का काम करें कि वैसे शिक्षक जो फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नियुक्त हुए हैं या बढ़ोतरी मानदेय ले रहे हैं। वैसे शिक्षक स्वत: ही कार्यालय को त्यागपत्र सौंपना सुनिश्चित करें। अन्यथा प्रमाण पत्र की जांच के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनके योगदान की तिथि से एकमुश्त राशि की वसूली की जाएगी। जिला शिक्षा अधीक्षक के इस निर्देश के बाद से जिले के पारा शिक्षकों के बीच हड़कंप मची हुई है।
-----
जिले में नियुक्त हैं 3,877 पारा शिक्षक
गढ़वा जिले में कुल 3,877 पारा शिक्षक नियुक्त हैं। इनमें गढ़वा प्रखंड में 419, डंडा में 54, रमना में 201, बिशुनपुरा में 111, नगर उंटारी में 231, मेराल में 411, खरौंधी में 173, धुरकी में 190, सगमा में 101, चिनियां में 145, रंका में 353, डंडई में 201, भवनाथपुर में 236, केतार में 165, कांडी में 215, भंडरिया में 211, मझिआंव में 181, बरडीहा में 133 तथा रमकंडा में 146 पारा शिक्षक नियुक्त हैं।
जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से गुरुगोष्ठी या पत्राचार द्वारा सभी सरकारी एवं पारा शिक्षकों को सूचित किया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details