बांका। जिला परिषद नियोजन समिति ने बुधवार को बांका में चीर प्रतिक्षित बहाली प्रक्रिया को पूरी कर ली। एसएस बालिका स्कूल में इसके नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गयी। जिसमें 220 शिक्षकों का नियोजन किया गया। वैसे नियोजन के लिए डेढ़ हजार से अधिक बीएड डिग्रीधारी विभिन्न जिलों और राज्य के आवेदक बांका पहुंचे हुए थे। इसके लिए विद्यालय परिसर में दिन भर महा मेला का नजारा दिखा।
सामाजिक विज्ञान और इतिहास विषय की बहाली को छोड़ अधिकांश विषय में आवेदक को वॉक ओवर मिल गया। जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी, सचिव सह डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ अविनाश कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी रामाशंकर, जिप शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा, शिक्षा विभाग के पीओ इम्तियाज आलम देर रात तक वहां कैंप कर नियोजन प्रक्रिया का समापन कराते दिखे। नियोजन के लिए सुबह सात बजे से ही केंद्र के बाहर आवेदकों का जुटान शुरू हो गया था। नौ बजे के बाद उन्हें अंदर कराया गया। दो बजे तक उपस्थित सभी आवेदकों का निबंधन किया गया। इसके बाद नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गयी। पहले इंटर शिक्षकों की बहाली पूरी की गयी।
सामाजिक विज्ञान ने दी दगा, साहित्य की बल्ले-बल्ले
शिक्षक नियोजन में विषयों का अजब गजब खेल चला। सामाजिक विज्ञान ने अपने आवेदकों से खूब दगाबाजी की। माध्यमिक में सामाजिक विज्ञान की 99 बहाली के बाद भी एक हजार से अधिक आवेदक को निराश होकर लौटना पड़ा। यानि हजार लोगों के साथ सामाजिक विज्ञान ने दगाबाजी की। ऐसे में दूर दूसरे राज्य से पहुंचे आवेदक को भी निराश होकर लौटना पड़ा। लेकिन, साहित्य विषय में आवेदकों की बल्ले-बल्ले रही। हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषय में जो आया नौकरी मिल गयी। अलबत्ता, इन विषयों का अधिकांश सीट आवेदकों की कमी के कारण रिक्त रह गया। इसी तरह इंटर शिक्षक का अधिकांश पद भी आवेदकों की कमी के कारण खाली रह गया। यहां भी सबसे अधिक मारामारी इतिहास में रही। हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषय में सभी को नौकरी मिल गयी। विज्ञान के अधिकांश विषयों में तो कोई आवेदक पहुंचे ही नहीं।
आरक्षित कई सीटें रही रिक्त
नियोजन में आरक्षण रोस्टर ने भी कई आवेदकों को मायूस कर दिया। अनुसूचित जाति, जनजाति के अधिकांश विषयों में सीट रिक्त रह गये। कई विषयों में अति पिछड़ा कोटि का सीट भी रिक्त रह गया। जबकि, अनारक्षित और पिछड़ा कोटि में बड़ी संख्या में आवेदकों को लौट कर जाना पड़ा।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details