Random-Post

प्रखंड क्षेत्र में अभी भी बने हैं दर्जनों फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। उच्च न्यायालय के लाख अल्टीमेटम देने के बावजूद कथित रूप से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में दर्जनों फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षक अभी भी हैं जो न्यायालय समेत शिक्षा विभाग को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि उच्च न्यायालय ने फर्जी प्रमाण पत्र पर पदस्थापित शिक्षकों को क्षमादान हेतु दिनांक 29 जुलाई 15 तक का समय निर्धारित किया है।

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पदस्थापित शिक्षकों की जांच शिक्षा विभाग द्वारा बारीकी से की जाय तो विभिन्न विद्यालयों में दर्जनों शिक्षक जांचोपरांत फर्जी साबित हो सकते हैं। बताया जाता है मध्य विद्यालय खजुरी में पदस्थापित नियोजित शिक्षक सुशील कुमार, रवींद्र विश्व विद्या पीठ नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर उक्त विद्यालय में पदस्थापित है। उ. मध्य विद्यालय बगहा लक्ष्मीपुर में पदस्थापित नियोजित शिक्षक राज कुमार भगत, रवींद्र विश्व विद्यापीठ नई दिल्ली से प्रशिक्षण की डिग्री प्राप्त कर विद्यालय में पदस्थापित है। जबकि उमवि विषहरिया गोठ में रेणु कुमारी, दक्षिण भारत ¨हदी प्रचार सभा मद्रास के प्रमाण पत्र पर उक्त विद्यालय में पदस्थापित हैं। उमवि रघुनाथपुर गोठ में कंचन माला आक्सफोर्ड कालेज कोलकाता के प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा प्रताप नारायण ¨सह का कहना है उपरोक्त शिक्षकों को अल्टीमेटम विभाग द्वारा दिया गया है। यदि वे समय-सीमा के अंदर शिक्षक पद से त्याग पत्र नहीं देते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा अन्य विद्यालयों में भी विभाग द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पदस्थापित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच बारीकी से की जा रही है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles