Random-Post

बेंच चोर मैडम, रोमियो हेड मास्टर, दबंग पंचायत!

पटना। बच्चों को उच्च शिक्षा और संस्कार देने वाले गुरु के नाम पर कई कलंक इस समाज में हैं। शिक्षा क्षेत्र को शर्मशार करने वाला एक ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के भोजपुर में जहां स्कूल के हेड मास्टर ने स्कूल में पढ़ा रही एक शिक्षिका का हाथ पकड़ अश्लील हरकत की।
मास्टर की हरकत को देख शिक्षिका किसी तरह वहां से निकली और गांव वालों के पास पहुंची और हेड मास्टर की करतूत बताई। फिर क्या था गांव वाले उग्र होकर स्कूल पहुंचे जहां शिक्षिका ने मास्टर की जमकर धुनाई कर दी।
इस मामले को गांव की पंचायत में लाया गया जहां गांव के मुखिया के साथ दर्जनों पंचों ने मास्टर की हरकत को सुनने के बाद उसे चप्पल मारने की सजा सुनाई। जिसके बाद महिला शिक्षका ने कुर्सी पर बैठे हेड मास्टर पर चप्पलों की बारिश कर दी। वहीं पंचायत में बैठे मुखिया और उनके लोगों ने भी हेड मास्टर को जमकर लाठी-डंडे से पीटा। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हेड मास्टर नजदीकी थाने पहुंचे और मुखिया सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज कराया। तो शिक्षिका ने भी बगहा थाने में शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल मुखिया सहित उनके लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पीरो थाना क्षेत्र के बरांव गांव के रहने वाले गुप्तेश्वर राम बिहिया के घाघा गांव में उत्क्रमित मिडिल स्कूल में हेड मास्टर पद पर कार्यरत थे। स्कूल में हेड मास्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद मिड-डे मील में अनियमितता और बेंच चोरी का मामला सामने आया जिसमें शिक्षिका दोषी थी। शिक्षिका ने स्कूल के समान को गांव के मुखिया के साथ मिलकर चोरी करवाया था। क्योंकि हेड मास्टर छुट्टी पर थे जिसके चलते वो हेड मास्टर के प्रभार में थी।

जब हेड मास्टर स्कूल में ड्यूटी ज्वाइन करने आए तो उन्हें इस मामले की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने शिक्षिका और मुखिया के साथ-साथ गांव के कई लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच पड़ताल हो रही थी तभी शिक्षिका स्कूल से भागते-भागते गांव गई और मुखिया के साथ-साथ गांव वालों को हेड मास्टर द्वारा छेड़खानी करने की बात बताई।

जिसके बाद सभी लोग स्कूल पहुंचे और हेड मास्टर को जबरदस्ती बंधक बनाते हुए गांव में ले गए। जहां एक पंचायत लगी और उस पंचायत में उसे चप्पल मारने की सजा सुनाई गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक के द्वारा गांव के मुखिया सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं शिक्षिका द्वारा स्कूल के हेड मास्टर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है जिसकी भी जांच की जा रही है। तो मुखिया के गिरफ्तार होने के बाद उनके समर्थक उग्र हो गए और थाने को घेर लिया। काफी हंगामे के बाद उन लोगों को थाने से हटाया गया। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Recent Articles