Advertisement

समान काम, समान वेतन की मांग तेज, दिया धरना

नूरसराय/कतरीसराय/हरनौत : समान काम पर समान वेतन की मांग को लेकर  टीइटी नियोजित संघ के बैनर तले आयोजित राज्यव्यापी धरना के दौरान नूरसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ नूरसराय द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
 
धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष जीवेश प्रभंजनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले समान काम समान वेतन अविलंब लागू करने के लिए कहा. लागू नहीं करने की स्थिति में न्यायालय से सड़क तक संघर्ष करने की चेतावनी दे डाली. विरोध में प्रदर्शन के दौरान आगे की रणनीति तय की गयी. 23 मार्च को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस एवं 27 मार्च को राज्य मुख्यालय में आमरण अनशन का कार्यक्रम निि›त किया गया है. 
 
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला प्रतिनिधि अखिलेश कुमार, सुधांशु सिन्हा, मुकेश कुमार, आशुतोष कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार, हरेंद्र कुमार, विनय प्रकाश, लवली कुमारी, बालदेव प्रसाद सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे. वहीं कतरीसराय प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को बीआरसी भवन वादी में संघ के बैनर तले टीइटी शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना दिया. 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीडीओ डॉ. शराफत हुसैन व बीइओ रविंद्र प्रसाद को विभिन्न मांगों कों लेकर मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर ब्यूटी कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा खुलेआम मानवाधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही  है. एक ही काम के लिए किसी को 40 हजार और किसी को 12 हजार दिया जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार भारती ने कहा कि सरकार की मंशा नियोजित शिक्षकों के प्रति अच्छी नहीं है. शिक्षकों का दोहन किया जा रहा है. 
 

इस मौके पर राजीव कुमार, ऋषिकेश कुमार, रामप्रवेश यादव, पंकज कुमार, धीरेंद्र प्रताप, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इधर हरनौत प्रतिनिधि के अनुसार संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बीआरसी हरनौत के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम का संचालन विशाल कुमार ने किया. धरना को संघ के सिचव आलोक प्रियदर्शी, शिक्षक राजेश कुमार, आनंद चंद्रा, चंदन कुमार, फूला कुमारी, रविशंकर, मुकेश, शशिभूषण, प्रकाश, आशीष, संतोष, अनामिका, उज्ज्वला, मनीष आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

UPTET news

Blogger templates