एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बिहार शिक्षा पर राष्ट्रीय औसत से
ज्यादा खर्च करता है। बिहार अपनी जीडीपी का लगभग 5.6% शिक्षा पर खर्च करता
है, जबकि देश में शिक्षा पर जीडीपी का सिर्फ 2.7% हिस्सा ही खर्च किया जाता
है।
यह रिपोर्ट चाइल्ड राइट्स एंड यू और सेंटर फॉर बजट्स, गवर्नेंस एंड अकाउंटेबिलिटी ने मिलकर तैयार की है। ऐसे शिक्षको पर खर्च करता है शिक्षा विभाग ? जबकि योग्य अहर्ता प्राप्त,प्रशिक्षित,टेट पास,युवा बेरोज़गारी का दंश झेल रहे है।
यह रिपोर्ट चाइल्ड राइट्स एंड यू और सेंटर फॉर बजट्स, गवर्नेंस एंड अकाउंटेबिलिटी ने मिलकर तैयार की है। ऐसे शिक्षको पर खर्च करता है शिक्षा विभाग ? जबकि योग्य अहर्ता प्राप्त,प्रशिक्षित,टेट पास,युवा बेरोज़गारी का दंश झेल रहे है।