मोतिहारी। शिक्षा विभाग में नये सिरे से कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है। इसके तहत डीइओ कार्यालय में सात कर्मियों के बीच कार्य आवंटित किए गए हैं। जबकि स्थापना शाखा में सर्वाधिक 19 कर्मियों के बीच कार्यो का बंटवारा किया गया है। इसके अलावा माध्यमिक कार्यालय में तीन, साक्षरता कार्यालय में चार व लेखा योजना कार्यालय में नौ कर्मियों के बीच कार्य आवंटन किया गया हैँ। इसका आदेश डीइओ कुमार सहजानंद ने जारी कर दिया है। डीइओ द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
नये आदेश के तहत नियोजन शाखा को दो भागों में बांट दिया गया है। इसके तहत एक भाग प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन व सत्यापन कार्य व दूसरा भाग माध्यमिक व प्लस टू के अलावा पुस्तकालयाध्यक्ष का नियोजन संबंधी कार्य व सत्यापन है।
======================
डीईओ कार्यालय
रामाशंकर प्रसाद- प्रधान लिपिक का कार्य, सभी विभागीय प्रतिवेदन तैयार करना।
त्रिभुवन प्रसाद श्रीवास्तव- एसएसए से संबंधित (कस्तूरबा, असैनिक कार्य) पत्राचार व आरोप से संबंधित, एमडीएम योजना से संबंधित पत्राचार, डीपीओ कार्यालय से प्राप्त शिक्षकों से संबंधित आरोप पर पत्राचार का कार्य व अन्य कार्य।
राजेश कुमार पाण्डेय- लेखा संबंधी सभी कार्य, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का पेंशनादि मोतिहारी, ढाका व पकड़ीदयाल अनुमंडल भविष्य निधि छोड़कर, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के वरीय वेतनमान का अग्रसारण, सामान्य भविष्य निधि से अप्रत्यर्पणीय अग्रिम निकासी की स्वीकृति व अन्य।
रमेश चंद्र प्रसाद- उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के सभी तरह के का अवकाश स्वीकृत, माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता व माध्यमिक से संबंधित सभी पत्राचार, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का अंतिम भविष्य निधि भुगतान मोतिहारी, सिकरहना, चकिया अनुमंडलों का कार्य व अन्य।
भारतेंदु श्रीवास्तव- निर्गत उच्च व निम्न, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के सामान्य भविष्य निधि लेखा का अद्यतन से संबंधित कार्य।
विजय कुमार- आगत (उच्च व निम्न) का संधारण व सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों का सत्यापन व स्थानान्तरण प्रमाण पत्र का वितरण।
लालबाबू ¨सह- पकड़ीदयाल, अरेराज व रक्सौन अनुमंडलों के उच्च विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के भविष्य निधि से अंतिम निकासी।
-------------------------
स्थापना कार्यालय
रामजी शर्मा- प्रधान लिपिक का कार्य व सभी प्रकार के समितियों से संबंधित प्रतिवेदन।
सत्येन्द्र मिश्र- मानवाधिकार व लोकायुक्त, शिक्षकों की प्रोन्नति, अनुकंपा (प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय) पकड़ीदयाल व रक्सौल अनुमंडल के शिक्षकों का सेवांत लाभ (भविष्य निधि छोड़कर) व अन्य।
उमेश कुमार- अरेराज अनुमंडल के शिक्षकों का सेवांत लाभ (भविष्य निधि छोड़कर), याचिका समिति, आश्वासन व निवेदन समिति, उच्च विद्यालय का एसीपी व प्रवरण वेतनमान का अग्रसारण।
संजीव कुमार- बीइओ का स्थापना, ढाका, पकड़ीदयाल, अरेराज, रक्सौल व चकिया अनुमंडल का आरोप पत्र व निरीक्षण, डीएम का जनता दरबार, जिला कार्यालय का जनता दरबार, सीएम का जन शिकायत, सीएम सेवा यात्रा व अन्य।
शैलेन्द्र कुमार ¨सह- अपीलीय प्राधिकार में प्रतिनियोजन।
जयजेश तिवारी- निम्न व उच्च आगत।
अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय- मोतिहारी अनुमंडल के भविष्य निधि से अंतिम निकासी, प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों का अवकाश स्वीकृति।
प्रभात मिश्र- प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय से संबंधित कार्य, ढाका अनुमंडल का भविष्य निधि से अंतिम निकासी व भविष्य निधि से अस्थाई अग्रिम से संबंधित कार्य।
राजीव रंजन कुमार- ढाका व मोतिहारी अनुमंडल के शिक्षकों का सेवांत लाभ भविष्य निधि छोड़कर व अन्य।
जितेन्द्र कुमार- चकिया अनुमंडल के शिक्षकों का भविष्य निधि से अंतिम निकासी व निम्न निर्गत।
पवन कुमार झा- निर्गत उच्च, बुनियादी विद्यालयों से संबंधित कार्य।
राकेश कुमार- कार्यालय स्थापना, एसी, डीसी विपत्र प्रारंभिक व अन्य।
जयप्रकाश ¨सह- उच्च विद्यालय में विकास मद के लिए प्रभारी घोषित करना, एसी, डीसी विपत्र माध्यमिक तैयार कराना व समायोजन कराना।
भरत राम- माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्ष का नियोजन संबंधी कार्य व सत्यापन।
विनय प्रसाद- प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन कार्य व सत्यापन।
अमित कुमार ¨सह- पकड़ीदयाल अनुमंडल के शिक्षकों का भविष्य निधि से अंतिम निकासी, सूचना का अधिकार व आरटीपीएस।
सुजीत कुमार- संस्कृत विद्यालय से संबंधित कार्य, सहायता प्राप्त विद्यालयों, अल्पसंख्यक विद्यालय मदरसा विद्यालय से संबंधित कार्य।
गौरीशकंर महतो- मोतिहारी अनुमंडल के प्राथमिक विद्यालयों का आरोप व निरीक्षण, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों का भविष्य निधि से अस्थाई अग्रिम व सभी प्रकार के दिवसों से संबंधित कार्य।- इसके अलावा वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अजय बैठा को माध्यमिक कार्यालय में, विनय कुमार, नीरज कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, सच्चिदानंद शर्मा, सदरे आलम को साक्षरता में अलग-अलग कार्य आवंटित किया है। जबकि डीइओ ने लेखा योजना डीपीओ को वीरेन्द्र कुमार ¨सह, रामअवधेश प्रसाद, राकेश रंजन, चंद्रभानु गुप्ता, संजय ¨सह, अरुण कुमार ¨सह, प्रमोद ¨सह, संदीप कुमार व मो. जफफर को कार्यो का आवंटित करते हुए सूचना देने को कहा है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
नये आदेश के तहत नियोजन शाखा को दो भागों में बांट दिया गया है। इसके तहत एक भाग प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन व सत्यापन कार्य व दूसरा भाग माध्यमिक व प्लस टू के अलावा पुस्तकालयाध्यक्ष का नियोजन संबंधी कार्य व सत्यापन है।
======================
डीईओ कार्यालय
रामाशंकर प्रसाद- प्रधान लिपिक का कार्य, सभी विभागीय प्रतिवेदन तैयार करना।
त्रिभुवन प्रसाद श्रीवास्तव- एसएसए से संबंधित (कस्तूरबा, असैनिक कार्य) पत्राचार व आरोप से संबंधित, एमडीएम योजना से संबंधित पत्राचार, डीपीओ कार्यालय से प्राप्त शिक्षकों से संबंधित आरोप पर पत्राचार का कार्य व अन्य कार्य।
राजेश कुमार पाण्डेय- लेखा संबंधी सभी कार्य, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का पेंशनादि मोतिहारी, ढाका व पकड़ीदयाल अनुमंडल भविष्य निधि छोड़कर, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के वरीय वेतनमान का अग्रसारण, सामान्य भविष्य निधि से अप्रत्यर्पणीय अग्रिम निकासी की स्वीकृति व अन्य।
रमेश चंद्र प्रसाद- उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के सभी तरह के का अवकाश स्वीकृत, माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता व माध्यमिक से संबंधित सभी पत्राचार, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का अंतिम भविष्य निधि भुगतान मोतिहारी, सिकरहना, चकिया अनुमंडलों का कार्य व अन्य।
भारतेंदु श्रीवास्तव- निर्गत उच्च व निम्न, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के सामान्य भविष्य निधि लेखा का अद्यतन से संबंधित कार्य।
विजय कुमार- आगत (उच्च व निम्न) का संधारण व सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों का सत्यापन व स्थानान्तरण प्रमाण पत्र का वितरण।
लालबाबू ¨सह- पकड़ीदयाल, अरेराज व रक्सौन अनुमंडलों के उच्च विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के भविष्य निधि से अंतिम निकासी।
-------------------------
स्थापना कार्यालय
रामजी शर्मा- प्रधान लिपिक का कार्य व सभी प्रकार के समितियों से संबंधित प्रतिवेदन।
सत्येन्द्र मिश्र- मानवाधिकार व लोकायुक्त, शिक्षकों की प्रोन्नति, अनुकंपा (प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय) पकड़ीदयाल व रक्सौल अनुमंडल के शिक्षकों का सेवांत लाभ (भविष्य निधि छोड़कर) व अन्य।
उमेश कुमार- अरेराज अनुमंडल के शिक्षकों का सेवांत लाभ (भविष्य निधि छोड़कर), याचिका समिति, आश्वासन व निवेदन समिति, उच्च विद्यालय का एसीपी व प्रवरण वेतनमान का अग्रसारण।
संजीव कुमार- बीइओ का स्थापना, ढाका, पकड़ीदयाल, अरेराज, रक्सौल व चकिया अनुमंडल का आरोप पत्र व निरीक्षण, डीएम का जनता दरबार, जिला कार्यालय का जनता दरबार, सीएम का जन शिकायत, सीएम सेवा यात्रा व अन्य।
शैलेन्द्र कुमार ¨सह- अपीलीय प्राधिकार में प्रतिनियोजन।
जयजेश तिवारी- निम्न व उच्च आगत।
अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय- मोतिहारी अनुमंडल के भविष्य निधि से अंतिम निकासी, प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों का अवकाश स्वीकृति।
प्रभात मिश्र- प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय से संबंधित कार्य, ढाका अनुमंडल का भविष्य निधि से अंतिम निकासी व भविष्य निधि से अस्थाई अग्रिम से संबंधित कार्य।
राजीव रंजन कुमार- ढाका व मोतिहारी अनुमंडल के शिक्षकों का सेवांत लाभ भविष्य निधि छोड़कर व अन्य।
जितेन्द्र कुमार- चकिया अनुमंडल के शिक्षकों का भविष्य निधि से अंतिम निकासी व निम्न निर्गत।
पवन कुमार झा- निर्गत उच्च, बुनियादी विद्यालयों से संबंधित कार्य।
राकेश कुमार- कार्यालय स्थापना, एसी, डीसी विपत्र प्रारंभिक व अन्य।
जयप्रकाश ¨सह- उच्च विद्यालय में विकास मद के लिए प्रभारी घोषित करना, एसी, डीसी विपत्र माध्यमिक तैयार कराना व समायोजन कराना।
भरत राम- माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्ष का नियोजन संबंधी कार्य व सत्यापन।
विनय प्रसाद- प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन कार्य व सत्यापन।
अमित कुमार ¨सह- पकड़ीदयाल अनुमंडल के शिक्षकों का भविष्य निधि से अंतिम निकासी, सूचना का अधिकार व आरटीपीएस।
सुजीत कुमार- संस्कृत विद्यालय से संबंधित कार्य, सहायता प्राप्त विद्यालयों, अल्पसंख्यक विद्यालय मदरसा विद्यालय से संबंधित कार्य।
गौरीशकंर महतो- मोतिहारी अनुमंडल के प्राथमिक विद्यालयों का आरोप व निरीक्षण, उच्च विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों का भविष्य निधि से अस्थाई अग्रिम व सभी प्रकार के दिवसों से संबंधित कार्य।- इसके अलावा वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अजय बैठा को माध्यमिक कार्यालय में, विनय कुमार, नीरज कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, सच्चिदानंद शर्मा, सदरे आलम को साक्षरता में अलग-अलग कार्य आवंटित किया है। जबकि डीइओ ने लेखा योजना डीपीओ को वीरेन्द्र कुमार ¨सह, रामअवधेश प्रसाद, राकेश रंजन, चंद्रभानु गुप्ता, संजय ¨सह, अरुण कुमार ¨सह, प्रमोद ¨सह, संदीप कुमार व मो. जफफर को कार्यो का आवंटित करते हुए सूचना देने को कहा है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details