प्रखंड शिक्षक नियोजन
समिति की बैठक शंभूगंज. प्रमुख के कार्यालय वेश्म में नियोजन समिति की
बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू सिंह ने की. बैठक में सत्र 2014-15
के उर्दू शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची तैयार कर अनुमोदन के लिए डीइओ
कार्यालय भेजने के लिए सहमति बनी.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सैलरी प्रपत्र जमा करने के बाद कई दिनों तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश भारती के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
फोल्डर जमा करने का मिला एक और मौका
रोहतास। नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों से संबंधित आवेदन पत्र, शैक्षणिक व
प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा नियोजन से संबंधित अन्य अभिलेख को जमा करने का एक और
मौका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। डीपीओ (स्थापना) दिवेश चौधरी ने
शनिवार को बैठक कर बीईओ को यह अवसर दिया है। कहा कि नियोजन इकाईयों से उक्त
दस्तावेज को शीघ्र जमा करें, ताकि उसे जांच हेतु निगरानी को सौंपा जा सके।
उर्दू-बांग्ला शिक्षकों के लिए जारी होगा कार्यक्रम
PATNA:उर्दू और बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
देने के लिए नए सिरे से कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय शिक्षा
विभाग ने लिया है। मालूम हो कि इन शिक्षकों को सितंबर में ही नियुक्ति पत्र
दिए जाने थे, परंतु आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण नहीं दिया गया।
बताते चलें कि स्टेट में ख्ब् हजार उर्दू और चार सौ बांग्ला शिक्षकों को
नियुक्ति पत्र दिया जाना है।
बुनियादी विद्यालयों के चार और शिक्षक बर्खास्त
सारण । सारण प्रमंडल में फर्जी ढंग से बुनियादी विद्यालयों में बहाल
शिक्षकों की बर्खास्तगी की कार्रवाई तेज हो गयी है। जिससे फर्जी ढंग से
बहाल शिक्षकों में बैचेनी बढ़ गयी है। आरडीडीई ने अब तक आठ शिक्षकों को
बर्खास्त किया है। बर्खास्तगी की कड़ी में शुक्रवार को चार शिक्षकों का और
नाम जुड़ गया है।
मैं सीएम का ओएसडी बोल रहा हूं, टीचर की ड्यूटी अभी कैंसिल करो !
उदयपुर. जनगणना से अपने परिचितों और कार्यकर्ता शिक्षकों की ड्यूटी कैंसिल कराने वालों के सिफारिशी कॉल पिछले कई दिनों से तहसीलदार के पास आ रहे हैं।
127 फर्जी शिक्षक और चार लाइब्रेरियन होंगे बर्खास्त
पटना। फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर माध्यमिक और उच्च
माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को सरकार ने बर्खास्त करने का
फैसला किया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या तकरीबन 127 है। इसके अलावा चार
लाइब्रेरियन भी हैं, जिन्हें बर्खास्त किया जाना है।
सभी बीइओ पर होगी कार्रवाई, डीइओ ने भेजा पत्र
रोहतास। तय समय में पंचायत, प्रखंड व नगर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन
से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण पत्रों की फोल्डर जमा नहीं करने के मामले में
जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। डीईओ ने सभी
बीईओ के खिलाफ अनुशासनिक व अन्य कार्रवाई हेतु शुक्रवार को विभागीय
अधिकारियों को पत्र भेजा है।
42 नियोजन इकाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पटना। फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्त 127 माध्यमिक व
उच्च माध्यमिक शिक्षकों, चार पुस्तकालयाध्यक्षों और 42 नियोजन इकाइयों के
खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह
पहला मौका है जब निगरानी ने शिक्षक नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़ा मामले में
इतने बड़े स्तर पर प्राथमिकी दर्ज की है। जबकि इससे पहले जिला स्तर पर थानों
में कुछ प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं।
नामजद एफआईआर वाले फर्जी शिक्षक होंगे बर्खास्त
शिक्षा विभाग ने फर्जी डिग्री के आधार पर बहाल वैसे शिक्षकों को उनकी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय किया है, जो निगरानी जांच में पकड़े गए हैं और उनपर निगरानी समेत राज्य के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की राज्य स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिया गया कि ऐसे शिक्षकों पर यथाशीघ्र विभागीय कार्रवाई शुरू कर उनकी सेवा समाप्त की जाए।
वेतनमान देने की घोषणा के बाद भी वेतनमान नहीं मिलने पर नाराजगी
भोजपुर । शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रमना मैदान
में रामानुज ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों ने पांच माह
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वेतनमान देने की घोषणा के बाद भी
वेतनमान नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट की।
बैठक से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से पूछा गया शोकॉज
सुपौल। प्रखंड संसाधन केन्द्र निर्मली
परिसर में बीईओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में निर्धारित एक बैठक से
अनुपस्थित रहना विभिन्न 13 स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को मंहगा पड़ गया।
ऐसे सभी शिक्षकों से बीइओ ने शोकॉज पूछा है। ज्ञात हो कि ससमय विद्यालय और
संबंधित कामकाज संचालन को लेकर कुल 78 विद्यालयों के प्रधान को बैठक में
उपस्थित होना था।
वेतन के इंतजार में शिक्षकों के लिए घर चलाना मुश्किल
सिवान । नियोजित शिक्षकों को पिछले पांच
माह से वेतन नहीं मिला है। पर्व त्योहार के बावजूद वेतन का भुगतान अटकने से
उनके सामने जीवन यापन का संकट हो गया है। दीपावली और छठ में जैसे-तैसे
व्यवस्था के बावजूद अब इन शिक्षकों का निर्वाह मुश्किल हो गया है। मध्य
विद्यालय पनियाडीह की शिक्षिका मंजू माला देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने
शिक्षकों का अक्टूबर माह में ही भुगतान का आदेश दिया था।
एक लाख शिक्षकों को अब तक नहीं मिल सका है वेतन
पटना: राज्य के एक लाख नियोजित शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिल सका है. कहीं शिक्षक अपना वेतन सत्यापन नहीं करा पाये हैं, तो कहीं प्रखंड व जिला स्तर पर ही देरी हो रही है. नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान तो सभी जिलों में शुरू हो गया है, लेकिन कहीं जुलाई, तो कहीं अगस्त तक का वेतन भुगतान हुआ है. अब तक सभी जिलों में शिक्षकों को सितंबर महीने तक के वेतन का भुगतान नहीं हो सका है.
शिक्षकों का नहीं होगा अंतर व अंदर जिला ट्रांसफर - सुप्रीम कोर्ट
रोहतास। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिले में तीन वर्ष पूर्व बहाल
शिक्षकों का अब न तो अंतर जिला ट्रांसफर होगा न अंदर जिला। विभाग ने हाई
कोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन को अस्वीकृत कर
दिया है।
कॉलेज शिक्षकों को भी मिले सातवां वेतनमान
मधुबनी। लनामिवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.सीएम झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी
कर कहा है कि केन्द्र सरकार सातवां यूजीसी वेतन आयोग गठित करे। शिक्षकों
को भी 1 जनवरी 2016 से नया वेतनमान मिलना लाजिमी है। गौरतलब है कि केन्द्र
सरकार ने अपने 47 लाख कार्यरत एवं 52 लाख सेवा निवृत कर्मियों के लिए
सातवां वेतनमान 1 जनवरी 2016 से देने का निर्णय कर चुकी है।
शिक्षा विभाग का निर्देश : 127 माध्यमिक शिक्षकों पर करें कार्रवाई
पटना. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 127 शिक्षकों और तीन पुस्तकालयाध्यक्षों पर कार्रवाई करने को कहा है। इन शिक्षकों के प्रमाणपत्र निगरानी द्वारा की गई जांच में फर्जी पाए गए हैं। साथ ही 42 नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा गया है।
खुलासा : उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में पकड़े गये फर्जी शिक्षक
पटना: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने उन स्कूलों को पकड़ना शुरू कर दिया है, जो 10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका जांच में फर्जी टीचर्स की लिस्ट बोर्ड को उपलब्ध करवाते हैं. पहले चरण में बिहार के तीन स्कूलों के नाम सामने आये हैं. इनमें डीएवी के ही तीनों स्कूल डीएवी गोला रोड, डीएवी गया और डीएवी रोहतास शामिल हैं. इन स्कूलों को सीबीएसइ जल्द ही नोटिस भेजने जा रहा है.
शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में एक और मुन्नाभाई धराया
छठे चरण के शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में बुधवार को धनबाद के बीएसएस
बालबाड़ी उच्चविद्यालय में एक बार फिर फर्जी टेट प्रमाण पत्र और ट्रेनिंग
सर्टिफिकेट के साथ एक मुन्ना भाई जांच के दौरान पकड़ा गया.
पकड़ा गया आरोपी मुद्रिका यादव गिरीडीह के गावां थान क्षेत्र के बिरनी का रहने वाला है.
पकड़ा गया आरोपी मुद्रिका यादव गिरीडीह के गावां थान क्षेत्र के बिरनी का रहने वाला है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates