Advertisement

बुनियादी विद्यालयों के चार और शिक्षक बर्खास्त

सारण । सारण प्रमंडल में फर्जी ढंग से बुनियादी विद्यालयों में बहाल शिक्षकों की बर्खास्तगी की कार्रवाई तेज हो गयी है। जिससे फर्जी ढंग से बहाल शिक्षकों में बैचेनी बढ़ गयी है। आरडीडीई ने अब तक आठ शिक्षकों को बर्खास्त किया है। बर्खास्तगी की कड़ी में शुक्रवार को चार शिक्षकों का और नाम जुड़ गया है।
इनको लेकर अब तक 12 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। आरडीडीई रामायण राम ने बताया कि राजकीय बुनियादी विद्यालय अगहरा के विजय कुमार सिंह, रामपुकार सिंह, राजकीय बुनियादी विद्यालय रामपुर नूननगर के राजेंद्र कुमार सिंह एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय बंगरा के उमानाथ सिंह को सेवा से बर्खास्त किया गया है। वही राजकीय बुनियादी विद्यालय फेरूसा के विमल सिन्हा को द्वितीय कारणपृच्छा जारी किया गया है। इसके पूर्व भी आठ बुनियादी विद्यालयों के शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। और बचे हुए शिक्षकों के बर्खास्तगी प्रक्रिया में है। उल्लेखनीय हो कि सारण प्रमंडल में 1991 में बुनियादी विद्यालयों में बहाल हुए 40 शिक्षकों की ही बर्खास्तगी का आदेश शिक्षा विभाग से प्राप्त हुआ है जिसकी जांच के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की गयी है। आरडीडीई ने प्रक्रिया को तहत अभी तक 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। 28 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुयी है। सूत्रों का कहना है कि इस माह में इन्हें भी बर्खास्त कर दिया जाएगा। मालूम हो कि तत्कालीन आरडीडीई गोपाल कृष्ण प्रसाद के कार्यकाल में 112 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। जिसमें अधिक अंक वालों का नाम मेधा सूची में प्रकाशित न कर कम अंक वालों की बहाली कर दी गयी थी। जिसके विरोध में कई अभ्यर्थी हाईकोर्ट गये थे। इस मामले में हाईकोर्ट ने निगरानी जांच का आदेश दिया था।
'सारण प्रमंडल में बुनियादी विद्यालय में गलत ढंग से बहाल शिक्षकों पर पूरी प्रक्रिया को अपनाते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जा रहा है। इन शिक्षकों से दो बार शोकाज किया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जा रही है।'
रामायण राम

आरडीडीई, सारण

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates