Advertisement

बैठक से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से पूछा गया शोकॉज


सुपौल। प्रखंड संसाधन केन्द्र निर्मली परिसर में बीईओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में निर्धारित एक बैठक से अनुपस्थित रहना विभिन्न 13 स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को मंहगा पड़ गया। ऐसे सभी शिक्षकों से बीइओ ने शोकॉज पूछा है। ज्ञात हो कि ससमय विद्यालय और संबंधित कामकाज संचालन को लेकर कुल 78 विद्यालयों के प्रधान को बैठक में उपस्थित होना था।
इधर, बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि सभी प्रधान शिक्षक प्रत्येक माह में होने वाले बैठक में उपस्थित रहेंगे। किसी कारणवश प्रधान शिक्षक बैठक में नहीं आने की स्थिति में प्रतिनियुक्त शिक्षक को बैठक में भेजना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा आगे से अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्व कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने, छात्रों का खाता विवरणी समर्पित करने, वर्ष 2014-15 के वर्ग प्रथम का आधार, आधारित डाइस प्रपत्र जमा करने, शत-प्रतिशत विद्यालय विकास एवं लघु मरम्मति से संबंधित उपयोगिता जमा करने आदि मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। वर्ष 2015 में नियोजित शिक्षकों का निगरानी जाच हेतु सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक व टीईटी प्रमाण पत्रों की मूल एवं अभिप्रमाणित प्रति दो सेटों में 28 नवंबर 2015 तक बीआरसी कार्यालय में जमा कराने का निदेश दिया गया। मध्य विद्यालय, लगुनिया व मध्य विद्यालय, बेलासिंगारमोती से बेंच-डेस्क खरीदगी में व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अब तक नहीं दिए जाने को लेकर अविलंब जमा करने का निदेश दिया गया। मासिक प्रतिवेदन अनुपस्थिति विवरणी ससमय उपलब्ध कराने की बात कही गयी। विद्यालय में उपलब्ध अभिलेख के आधार पर वर्ष 2006 से अबतक त्याग पत्र देने वाले शिक्षकों की विवरणी समर्पित करने का निदेश भी दिया गया। प्रखंड मध्याह्न प्रभारी जोध झा के अनुपस्थित रहने बाबत स्पष्ट्रीकरण पूछने का निदेज्श दिया गया। मौके पर प्रधान शिक्षक राम कृष्ण ठाकुर, राम सुंदर सिंह, मुकेश कुमार पासवान, अवसार अहमद, जीवछी कुमारी, रेणु कुमारी, ममता कुमारी, नीलम कुमारी, प्रमिला देवी, अमरदीप कुमार, रामनेरेश यादव, राम नरेश प्रसाद, जगदीश रजक, शभू कुमार आदि उपस्थित थे।
 http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates