गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले का एक सरकारी स्कूल चर्चा में बना हुआ है। स्कूल के साथ- साथ उसमें पढ़ाने वाले चार शिक्षकों की चर्चा भी हो रही है। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन शिक्षकों ने इतिहास रच दिया है। शिक्षकों ने अच्छे नंबर से हेडमास्टर की परीक्षा पास की है। शिक्षकों की चर्चा चारों ओर हो रही है। शिक्षकों ने हाल में घोषित बीपीएससी हेडमास्टर और हेड टीचर की परीक्षा में सफलतापूर्वक परिणाम लाया है। उनके प्रदर्शन से बच्चों के साथ स्कूल के अन्य शिक्षक भी काफी खुश हैं।
गोपालगंज जिले का मामला
शिक्षकों ने जिले का नाम रोशन किया है। एक स्कूल के चार शिक्षकों के हेडमास्टर की परीक्षा पास करने के बाद जिले में चर्चा हो रही है कि इन लोगों ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। बच्चों को भी पढ़ाया। इन सफल शिक्षकों में नियोजित शिक्षक और बीपीएससी के टीआरई- वन और टीआरई- टू के शिक्षक भी शामिल हैं। मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के सासामूसा स्थित इब्राहिम मेमोरियल प्लस टू स्कूल का है। जहां कार्यरत चार शिक्षकों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।
शिक्षकों को मिली सफलता
स्कूल के वर्तमान हेड मास्टर राजेश कुमार सिंह और अन्य शिक्षकों ने सफल शिक्षकों को मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की। उन्हें बधाई दिया। सफल शिक्षकों में से एक सिधवलिया प्रखंड के मोहम्मदपुर निवासी मनीष कौशल, इब्राहिम मेमोरियल स्कूल में भूगोल शिक्षक हैं। 2014 में नियोजित शिक्षक के रूप में चयनित होने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। 2023 में बीपीएससी परीक्षा पास की। टीआरई वन में सफल रहे। उसके बाद अब वे हेडमास्टर बन गए हैं। मनीष ने कहा कि वे बच्चों को पढ़ाने के साथ अपनी तैयारी पर ध्यान देते थे।
लगन से की पढ़ाई- शिक्षक
उसके अलावा सासामुसा की रहने वाली रजनी कुमारी, इब्राहिम मेमोरियल स्कूल में राजनीति विज्ञान की छात्रा हैं। उन्होंने भी सफलता अर्जित की है। इसके अलावा अन्य दो शिक्षक भी हेडमास्टर के रूप में चयनित हुए हैं। रजनी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए अच्छे से पढ़ाई की। बच्चों को भी पढ़ाया और घर जाने के बाद तैयारी करती रहीं। उसके अलावा एक इसी नाम की शिक्षिका जो हिंदी की टीचर हैं, उन्होंने भी सफलतापूर्वक हेडमास्टर की परीक्षा पास की है। स्कूल में खुशी का माहौल है।