प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा ली गयी नयी स्थानांतरण नीति शिक्षकों के साथ प्रताड़ित करने की साजिश है.
सरकार ने सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को स्वयं जो जिला आवंटित किया है. उसी आवंटित जिला में स्थानांतरण करना चाहिए. लेकिन सरकार ने खासकर पुरुष शिक्षकों को नए पदस्थापन के लिए गृह अनुमंडल व पदस्थापित अनुमंडल को छोड़कर अन्य दस अनुमंडलों का विकल्प मांगा है. यह सभी पुरुष शिक्षकों को घर परिवार, बूढ़े व बीमार माता-पिता से बहुत दूर दूसरे जिला व दूसरे प्रमंडल पदस्थापित करने की साजिश है. सरकार स्वास्थ्य पुरुष शिक्षकों व उनके बूढ़े माता पिता को सजा देना चाहती है. नियमावली में माता पिता की बीमारी को आधार नहीं बनाया गया है. सरकार को लिंग के आधार पर असंवैधानिक भेदभाव के बजाए महिला शिक्षिकाओं के समान ही पुरुष शिक्षकों को भी अपने गृह पंचायत को छोड़कर पड़ोस के पंचायत में पदस्थापन की नीति लानी चाहिए.ताकि सभी शिक्षक चिंतामुक्त व तनावमुक्त होकर विद्यालय में बेहतर ढंग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें. महिलाओं व असाध्य रिग से पीड़ित शिक्षकों से दस विद्यालय का विकल्प लेने के बजाए दस पंचायत का विकल्प लेने से ये लोग भी अपने घर अथवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की गलत मंशा को भांप कर अधिकांश सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक स्थानांतरण नहीं चाहते हैं बल्कि नियोजित शिक्षक ही बने रहना चाहते हैं. लेकिन सरकार ऐसे सभी शिक्षकों को बलपूर्वक हटाने की नीति लाई है. यह अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक एवं कार्रवाई है. माननीय उच्च न्यायालय पटना ने शिक्षक को अपने पूर्व की सेवा में बने रहने का स्वैच्छिक अधिकार दिया है. सरकार माननीय उच्च न्यायालय का अवहेलना करने पर भी तुली हुई है. अध्यक्ष ने मांग की है कि राज्य सरकार दोषपूर्ण स्थानांतरण नीति के बदले स्वैच्छिक स्थानांतरण नीति लाए,ताकि सभी कोटि के शिक्षकों को एक साथ सुविधायुक्त स्थानांतरण व पदस्थापन हो सके.—
बिजली व्यवस्था चरमराई, लोगों ने किया आक्रोश प्रदर्शन
फोटो-1-नाराज ग्रामीण ने किया प्रदर्शन. भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नया भरगामा गांव के वार्ड संख्या 03 व 04 में बिजली का स्थिति काफी लचर हो गई है. पिछले कई दिनों से उपभोक्ताओं के घर तक 440 वोल्ट तक पहुंच रहा हैं. जिससे बहुत सारे उपकरणों का नुकसान हो रहा है. ग्रामीण राजा शर्मा ने बताया हम सभी ग्रामवासी मिलकर कई बार बिजली विभाग में शिकायत भी किया है. जबकि महीनों बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई है. यहां तक की हम सभी ग्रामीण विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग कुमार को लिखित आवेदन देते हुए मांग किया कि वार्ड संख्या तीन व चार वार्ड में तार का नवीकरण करवाएं. जबकि अभी तक विभाग के ओर से कोई रिस्पांस नहीं लिया गया. बताया दीपावली के दिन जब पूरी दुनिया जगमगा रही थी तो हम लोग का घर अंधेरा में था बिजली व्यवस्था बाधित रहा.इसी व्यवस्था से त्रस्त हमलोगों ने प्रदर्शन किया है. नाराज प्रदर्शनकारियों में राजा शर्मा, रामानंद शर्मा, चंद्रभूषण मंडल, विशाल शर्मा, संदीप मंडल, परमानंद शर्मा, सुभाष पासवान, गांधी कुमार, छोटू ,रमेश मंडल, निशिकांत दास, प्रेम दास, पप्पू यादव, रामकिशोर मंडल व अन्य ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है