Bihar Teacher News : बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को शिक्षकों के मुद्दे पर खुब हंगामा हुआ. शिक्षकों से जुड़े सवाल पर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के लोग भी शिक्षा मंत्री को कठघरे में खड़ा कर दिया. सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा बढ़ने पर नीतीश सरकार झूक गई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन शिक्षकों का पैसा काटा गया है. सरकार उनका पैसा वापस कर देगी.
क्या था विवाद
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए के. के पाठक ने कहा था कि जो शिक्षक आंदोलन करेंगे.सरकार उनका वेतन काट लेगी.ऐसा ही हुआ. के.के पाठक के निर्देश पर वीडियो देखकर शिक्षकों का 15 दिन का वेतन काट लिया गया था. सरकार ने इसपर आज विधान परिषद में जवाब देते हुए कहा कि जिन शिक्षकों का वेतन काट लिया गया है सरकार उनका पैसा वापस कर देगी.
इधर, नवल किशोर यादव ने भी महिला शिक्षकों के संवैधानिक अवकाश से जुड़े सवाल को सदन में उठाते हुए शिक्षा मंत्री से पूछा कि क्या यह सही नहीं है कि मातृत्व अवकाश में रहने के बाद महिला शिक्षिकाओं को मंथली वेतन नहीं मिल पाता है. इतना ही नहीं अवकाश अवधि का वेतन लेने के लिए उन्हें शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
महिला मातृत्व अवकाश पर क्या बोले मंत्री
इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा की महिला मातृत्व अवकाश से जुड़े मुद्दे पर हमने भी समीक्षा बैठक की है. इसके बाद अधिकारियों को निर्देशित किया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कि दिसंबर महीने से महिला शिक्षकों के साथ ऐसा नहीं हो इसको लेकर सख्त आदेश जारी किया जाएगा.