Advertisement

एरियर भुगतान के लिए शिक्षकों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन छह को

 जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा एरियर भुगतान की मांग को लेकर छह अप्रैल को जिला मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर संघ की बैठक जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाए अंतर वेतन, पंद्रह फीसद वेतन बढ़ोतरी सहित इसका बकाया भुगतान, ओडीएल 13-15 के वेतन विसंगति, अप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन भुगतान को लेकर कई बार संघ ने विभाग को अवगत कराया, इसको लेकर विभाग ने सिर्फ पत्र जारी किया मगर इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर शिक्षकों में काफी मायूसी है। प्रधान शिक्षक बहाली में आठ वर्ष के अनुभव को करने व पंद्रह फीसद वेतन बढ़ोतरी का लाभ जनवरी से नहीं मिलना भी विभागीय सुस्ती व अनदेखी का प्रमाण है।

 अप्रशिक्षित शिक्षकों का महीनों से वेतन बाधित है, जिस कारण उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है।इन तमाम समस्याओं को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर छह अप्रैल को जिला मुख्यालय में आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इसको लेकर सभी प्रखंडों में तीन एवं चार अप्रैल को बैठक रख शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदर्शन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल,जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया, जिला वरीय सचिव राजाराम पासवान, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विश्वास, जिला सचिव मुजाहिद लड्डन, नीतीश कुमार, विजय कुशवाहा, चंदन कुमार, पंकज जायसवाल, बैजनाथ कुमार, आदिल अनवर, आमिर यजदानी, गुरुदेव राम, शम्स तबरेज, विनोद यादव, प्रभा रानी, तरुण यादव, मधुसूदन ठाकुर, जाबिर अख्तर, गणेश पासवान,संत कुमार देव, सादिक अनवर, मिथलेश कुमार व जयशंकर सुमन सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। 

UPTET news