बिहार में छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन में छूटे अभ्यर्थियों के लिए हुई स्पेशल राउन्ड के तीसरे चक्र की काउंसिलिंग में अंतिम रूप से चयनित 972 अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र बांटे जाने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग इसको लेकर शीघ्र ही सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर आगे की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा।
आचार संहिता के बाद प्रक्रिया होगी शुरू
- ऐसा स्कूल जहां एक ही सब्जेक्ट के हैं 14 शिक्षक, खुली पोल तो शिक्षा विभाग ने कहा- ये तो हमें भी नहीं पता
- आश्वासन मिलने पर तीन दिन बाद धरना से उठे शिक्षक
- बिहार राज्य शिक्षा परियोजना: पांचवीं और आठवीं में फेल होने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर
- Sarkari Naukri: बिहार सरकार ने प्रधान शिक्षक पद के लिए नियमों में किया संशोधन, 1 लाख टीचरों को होगा फायदा
- Bihar : नियोजित शिक्षकों को लगा झटका, अभी नहीं होगा मनमुताबिक तबादला, सरकार ने बताया ये कारण
जानकारी के मुताबिक तृतीय चक्र में कुल 2188 पदों के लिए काउंसिलिंग हुई थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 9 अप्रैल तक किए जाने के आदेश दिये गए हैं। 7 अप्रैल को स्थानीय प्राधिकार चुनावों के मद्दनेजर आचार संहिता भी अप्रभावी हो जायेगी, इसलिए नियुक्ति पत्र 9 से 15 अप्रैल के बीच बांटने की योजना है।
विदित हो कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने तृतीय चक्र की काउंसिलिंग 14, 15 और 16 मार्च को आहूत की थी। इससे पूर्व छठे चरण में प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत करीब 41 हजार से अधिक नियोजन पत्र बांटे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 90762 पदों के लिए हुई काउंसिलिंग में आधे से अधिक पद खाली रह गए हैं।
12 लाख विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को 129 करोड़ जारी
- मैट्रिक टॉपर्स को बधाई के साथ सरकार से सवाल:विपक्ष ने पूछा- शिक्षक और इंफ्रास्ट्रक्चर की इतनी कमी के बावजूद क्यों इतनी खुश है सरकार?
- बिहार शिक्षक नियोजन: फर्जी डिग्री वालों पर होगी FIR, दोषी अफसरों पर भी गिरेगी गाज
- Bihar के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हेडमास्टर की बहाली में ये टीचर भी कर सकते हैं आवेदन, सरकार ने दी जानकारी
- बिहार में 8386 शारीरिक शिक्षक नियुक्त होंगे, आवेदन 11 अप्रैल से
- बिहार में 8 हजार से ज्यादा शारीरिक शिक्षकों की होगी बहाली, 11 से 26 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
शिक्षा विभाग ने राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत आरक्षित वर्ग के 11.94 लाख विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए 129 करोड़ जारी किये हैं। यह राशि बच्चों के खाते में मंगलवार को भेजने की प्रक्रिया हुई। यह राशि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्ग के बच्चों को दी गई है। छात्रवृत्ति की यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 से संबंधित है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए भी 50 लाख रुपये से अधिक जारी किए हैं।