जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद मार्च महीने में सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा ली गई। मूल्यांकन का कार्य भी पूरा कर लिया गया। अब राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में फेल करने वाले छात्रों के लिए विशेष शिक्षण क्लास आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए विशेष शिक्षण वर्ग आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सभी विद्यालयों में ऐसे बच्चों के लिए सातवीं और आठवीं घंटी में विशेष कक्षा आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही कक्षा में भी ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। दो माह के बाद ऐसे छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित किए जाएंगे। वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को भी अनुर्तीण माना जाएगा। ऐसे छात्रों को भी विशेष कक्षा में भाग लेने के प्रेरित किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों को यह विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं कि विशेष कक्षा के लिए चयनित बच्चों की सूची अलग से संधारित की जाए, ताकि उनमें हीन भावना उत्पन्न नहीं हो। ऐसे बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विशेष कक्षा संचालन के लिए विषय विशेष के शिक्षकों का चयन कर उन्हें जिम्मेवारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
आज टीएमबीयू में शिक्षक करेंगे कलमबद्ध हड़ताल
टीएमबीयू के पीजी विभागों समेत अन्य अंगीभूत इकाइयों में सोमवार को शिक्षकों का कलमबद्ध हड़ताल होगा। इसके लिए भुस्टा और भूटा की समन्वय समिति ने निर्णय लिया है। एक दिवसीय हड़ताल में सभी शिक्षकों को शामिल होने की अपील की गई है। हड़ताल के तहत सभी शिक्षक अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे, लेकिन वे लोग कार्य नहीं करेंगे। भुस्टा अध्यक्ष डा. दयानंद राय ने कहा कि विवि में कुलपति के रहने के बाद भी वे विवि नहीं आते हैं। इस स्थिति में पेंशनरों से लेकर शिक्षकों समेत अन्य लोगों का कार्य बाधित होता रहा है। इस अराजक स्थिति के कारण शिक्षकों ने निर्णय लिया है।