Advertisement

शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है सरकार : संघ

 संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला ईकाई की बैठक जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में की गई। संचालन जिला सचिव भुवन कुमार ने किया।

मौके पर सभी प्रखंड के संघीय पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार व विभाग शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति से जिला स्तर पर शिक्षक प्रताड़ित हो रहे हैं। राज्य में हजारों शारीरिक शिक्षक कार्यरत हैं लेकिन बीपीएससी द्वारा प्रधान शिक्षक पद के लिए जारी विज्ञापन में शारीरिक प्रशिक्षण (सीपीएड व डीपीएड) का उल्लेख नहीं है।

 प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी के विज्ञापन में शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताओं का स्पष्ट उल्लेख करने, बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के लिए आठ वर्षों के अनुभव की अनिवार्यता को हटाकर स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के समान सेवा संपुष्टि के उपरांत ही आवेदन करने का अवसर प्रदान करने की मांग की है। साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के निर्धारण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने, 12 वर्षों की सेवा पर वेतन उन्नयन व आठ वर्षों की सेवा पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का लाभ देने, डीपीइ शिक्षकों व नव प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान करने, नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान सेवा पुस्तिका संधारण व ईपीएफ से जोड़ने के कार्य को प्रारंभ करने की मांग की गई। साथ ही अप्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन भुगतान देने व शेखपुरा के भ्रष्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सेवा से बर्खास्त करने एवं उनके द्वारा शिक्षकों पर दर्ज फर्जी मुकदमा की वापसी की मांग को लेकर छह अप्रैल को राज्य के 38 जिला मुख्यालयों में प्रारंभिक शिक्षक आक्रोश पूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 

 जिलाध्यक्ष संजय कुमार व सचिव भुवन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला स्तर पर शिक्षा विभाग की लापरवाही व मनमानी से जिले के हजारों प्रारंभिक शिक्षक आर्थिक, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान को लेकर छह अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ज्वाला, जिला कोषाध्यक्ष विनोद राम, प्रखंड अध्यक्ष अजय आनंद, सचिव निशांत ठाकुर, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, मिथिलेश भारती, ऐशुर रहमान, इकबाल, विजय कुमार, विकास सिंह, संजीव कुमार, लालबहादुर यादव, रूद्र नारायण, संतोष कुमार, रविद्र कुमार, सुनील राम, विनोद भगत, हरेकृष्ण रजक,लालू रजक, नीलाम कुमारी, दीपांशु कुमार, मंजू साहू, नरेंद्र कुमार, रेणु कुमारी, निशा कुमारी, नीतू रानी, पूनम कुमारी, श्वेता, संजय, अनमोल, रत्नेश कुमार, सुधांशु, शिव कुमार, शंभू यादव, जयशंकर प्रसाद, रजनीश चंद्र, अंजू कुमारी, सहूना खातून, राम देव ठाकुर, शहनवा•ा मौजूद थे।

UPTET news