शिक्षकों की कमी से जुझ रहे शिक्षा विभाग में शिक्षकों के नियोजन को लेकर नया शिड्यूल जारी किया गया है। पहले चरण में जिस नियोजन इकाई के द्वारा निर्धारित समय के अंदर मेधा सूची अपलोड नहीं किया गया था और नियोजन की काउंसिलिंग के दौरान किसी तरह की कठिनाई हुई वैसे सभी नियोजन इकाइयों के लिए नया शिड्यूल जारी किया गया है। जारी शिड्यूल के अनुसार प्रखंड, नगर निकाय एवं पंचायतों में शिक्षकों नियोजन को लेकर काउंसिलिंग होगा। नगर निकाय एवं प्रखंड में कक्षा एक से आठ एवं पंचायतों में कक्षा एक से पांच के शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किए आवेदकों को काउंसिलिंग होगा।
जिला शिक्षा विभाग के द्वारा काउंसिलिंग को लेकर राज्य से निर्धारित तिथि के अनुसार काउंसिलिंग करने को लेकर समय का निर्धारण करते हुए स्थान भी निर्धारित किया गया है। प्रखंड एवं नगर निकाय नियोजन इकाई का काउंसिलिंग जिला मुख्यालय में एवं पंचायतों में होने वाले नियोजन के लिए काउंसिलिंग का कार्य प्रखंड मुख्यालय में होगा। नियोजन के लिए होने वाला काउंसिलिंग का सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के द्वारा निगरानी रखा जाएगा।
प्रखंड एवं नगर निकाय का काउंसिलिंग शिड्यूल
शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार दो अगस्त को वर्ग छह से आठ सामाजिक विज्ञान विषय के लिए नगर पंचायत बड़हिया, चार अगस्त को गणित विज्ञान एवं भाषा विषय के लिए नगर परिषद लखीसराय एवं नगर पंचायत बड़हिया, पांच अगस्त को कक्षा एक से पांच सामान्य एवं उर्दू विषय के लिए नगर परिषद लखीसराय, नगर पंचायत बड़हिया, सात अगस्त को कक्षा छह से आठ सामाजिक विज्ञान विषय एवं नौ अगस्त को कक्षा छह से आठ गणित विज्ञान एवं भाषा विषय के लिए प्रखंड सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बड़हिया, चानन, हलसी के आवेदकों का काउंसिलिंग होगा। 10 अगस्त को प्रखंड कक्षा एक से पांच सामान्य एवं उर्दू विषय के लिए प्रखंड चानन, हलसी, बड़हिया, लखीसराय, सूर्यगढ़ा का काउंसिलिंग होगा।
13 अगस्त को होगा पंचायतों का काउंसिलिंग
निर्धारित समय के अनुसार 13 अगस्त को कक्षा से पांच के लिए सूर्यगढ़ा प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई ताजपुर, बरियारपुर, लखीसराय प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई बिलौरी, गढ़ी विशनपुर, पिपरिया प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई रामचंद्रपुर एवं हलसी प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई बल्लोपुर का शिक्षक नियोजन का काउंसिलिंग होगा।
जिला एवं प्रखंड स्तर पर काउंसिलिंग
शिक्षक नियोजन के लिए होने वाले काउंसिलिंग के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्थान का निर्धारण किया गया है। प्रखंड एवं नगर निकाय के होने वाले काउंसिलिंग के लिए चितरंजन रोड स्थित पुरानी बाजार (पीबी) मध्य एवं उच्च विद्यालय को स्थल के रूप में चयनित किया गया है। जबकि पंचायतों में होने वाले काउंसिलिंग के लिए सूर्यगढ़ा प्रखंड के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित पब्ल्कि उच्च विद्यालय, लखीसराय प्रखंड के पंचायतों के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित आत्म सभा कक्ष, पिपरिया प्रखंड के पंचायतों के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय मोहनपुर एवं हलसी प्रखंड के पंचायतों के लिए अंबेडकर सभा भवन हलसी का चयन किया गया है। काउंसिलिंग कार्य निर्धारित तिथि को सुबह के साढ़े 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा।