छपरा के इसुआपुर बाजार के एक कोचिंग सेंटर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गुरु और शिष्य के बीच रिश्तों की जो मर्यादा होती है। वो तार-तार होती दिख रही है। यहां एक कोचिंग में टीचर पढ़ाई के बदले एक छात्रा के साथ-साथ अश्लील हरकतें करता हुआ दिखा रहा है। लड़की के कंधे पर हाथ रखकर उसके चेहरे से हाथ हटाने की जिद कर रहा है। शिक्षक बोल रहा है कि कहत बानी नु हाथ हटाव, छात्रा इसका विरोध करते हुए बोल रही है कि बाक यार छोड़ न। छात्रा बार-बार छोड़ने की बात कर रही है। लेकिन टीचर हाथ हटाने की जिद पर अड़ा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है।
दर्ज नहीं हुई FIR
वीडियो
वायरल होने के बाद शिक्षक के प्रति लोगों में आक्रोश दिख रहा है। हालांकि,
स्थानीय थाना में अभी तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लड़की के
परिजनों की ओर से भी पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं गई है। सोशल
मीडिया पर इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं। साथ ही टीचर को कड़ी सजा
देने की मांग भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे टीचर की वजह से ही
समाज में गलत संदेश जाता है। गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना
जाता है। लेकिन, इसुआपुर के शिक्षक ने इस रिश्ते को बदनाम कर दिया है।
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद ही एफआईआर दर्ज
की जाएगी।