Advertisement

108 अप्रशिक्षित शिक्षकों को मिलेगा ग्रेड वन का लाभ

 जामताड़ा : प्रोन्नति के लाभ से वंचित जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 108 अप्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रोन्नति देते हुए नियुक्ति तिथि से प्रशिक्षित वेतन मान का लाभ दिया जाएगा। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने जिलास्तरीय कार्यालय में विभागीय पहल शुरू कर दी है।

मालूम हो कि संयुक्त बिहार सरकार कार्यकाल वर्ष 1982, 83, 84 एवं 1986, 87 व 88 में नियुक्त अप्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक व वर्ष 2012 तक अनुकंपा पर नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों में से ग्रेड वन का लाभ पिछले वर्ष महज 752 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिला था, लेकिन 108 को नहीं मिल पाया था। अब विभाग ने लाभ से वंचित अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रोन्नति देने को विभागीय पहल शुरू कर दी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अप्रशिक्षित व अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ दिलाने व प्रोन्नति देने की पहल की है। तैयारी के पहले चरण में विभाग ने अप्रशिक्षित शिक्षकों से संबंधित वरीयता आधारित सूची तैयार की है। उपायुक्त से अनुमोदन के उपरांत सूची जामताड़ा एनआइसी में अपलोड की जाएगी। ताकि संबंधित शिक्षक-शिक्षिका स्वयं एनआइसी पर अपलोड वरीयता सूची व विवरणी का अवलोकन करें। किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर विभागीय कार्यालय में साक्ष्य युक्त दस्तावेज प्रस्तुत कर उसका निष्पादन कराया जाएगा। अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन वेतनमान का लाभ मिलेगा। इससे संबंधित विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने से लाभुक शिक्षकों में खुशी की लहर है।

वर्जन : राज्य मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होते ही शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ दिलाने का कार्य जिलास्तरीय कार्यालय में दूसरे चरण में संपन्न किया जा रहा है। प्रस्तावित प्रोन्नति लाभ से 108 अप्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिका लाभान्वित होंगे। प्रोन्नति से संबंधित वरीयता सूची तैयार किया गया है। उपायुक्त के अनुमोदन के उपरांत वरीयता सूची को शिक्षकों के अवलोकन के लिए एनआइसी में अपलोड किया जाएगा। त्रुटि निष्पादन को लेकर पंद्रह दिनों का समय दिया जाएगा।

---अभय शंकर, डीईओ। 

UPTET news

Blogger templates