; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नियोजन प्रक्रिया में डीएलएड योग्यताधारियों का अलग से बनेगा रजिस्टर

पटना। बिहार में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की चल रही नियोजन प्रक्रिया में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) का 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदनों का संग्रह किया जाएगा और इसके लिए नियोजन इकाईयों में अलग से रजिस्टर भी तैयार होगा।
शिक्षा विभाग के निदेशक (प्राथमिक) डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बुधवार को इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी किया।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से कहा गया है कि एनआइओएस का डीएलएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदनों की सूची और उसकी इंट्री जिस रजिस्टर में होगी उसका सत्यापन संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कराना अनिवार्य है। आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद उस रजिस्टर को पंचायत में जमा कराना होगा। अभ्यर्थियों से आवेदन संग्रह के लिए प्रत्येक नियोजन इकाई में दो कांउटर की व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए। यहां बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से डीएलएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि ताकि प्रत्येक नियोजन इकाई में उन अभ्यर्थियों की संख्या की सही जानकारी भी उपलब्ध हो सके। 24 जून तक आइसीएसई परीक्षार्थी दे सकते विकल्प


पटना। आइसीएसई बोर्ड ने अब 24 जून तक परीक्षार्थियों को विकल्प देने का अवसर प्रदान किया है। पहले इसके लिए 22 जून को समय निर्धारित किया गया था। मालूम हो कि मुंबई हाईकोर्ट ने आइसीएसई बोर्ड को निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों से विकल्प लें कि वे परीक्षा देना चाहते हैं या नहीं। अगर परीक्षार्थी परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो क्यों ने उन्हें आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट प्रदान किया जाए। देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण आइसीएसई की परीक्षा बीच में रोक दी गई है। तभी से परीक्षार्थी एवं अभिभावक काफी चिंतित हैं। 

UPTET news