; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

हंगामा / शिक्षक बहाली में विभाग की कुव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र, किया हंगामा

बक्सर. शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन जमा करने शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यालय के नहीं खुलने पर अपनी नाराजगी जताई। इतना ही फाॅर्म जमा करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने छात्र नेताओं से अपनी बातें रखी। जिसके बाद भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई के तत्वावधान में विरोध करते हुए नारेबाजी की। छात्र नेता राजेश शर्मा ने कहा कि  शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही को लेकर जिला भर में छात्रों ने अपनी आपत्ति दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बिहार शिक्षा निदेशालय पटना के आलोक में एनआईओएस डीएलएड शिक्षक अभ्यर्थियों का आवेदन फॉर्म दिनांक  15 जून 2020 से 14 जुलाई 2020 तक समूचे बिहार में फॉर्म जमा करना है। इसी को लेकर बक्सर में भी अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र जमा करने गंतव्य स्थान तक पहुंचे तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा विभाग से विभाग और काउंटर से काउंटर वे दौड़ते रहे। परंतु बक्सर जिला के प्रखंड में आवेदन पत्र  प्राप्त करने के लिए कार्यालय नहीं खुल सका।

हालांकि उन्होंने  इस बात को लेकर डीईओ के समक्ष छात्रों की बातों को रखा और उन्हें इस बात के लिए भी तैयार किया कि समूचे बिहार में आस-पड़ोस के जिलों में आवेदन पत्र डालना है। डीईओ ने उक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए अपने कर्मियों को इस बात के लिए दिशा निर्देश दिया कि जिला स्थापना से पत्र निर्गत हो चुका है और वह सभी प्रखंड के एवं नगर नियोजन इकाइयों को भेज दिया गया है। इस मौके पर आवेदन पत्र जमा करने आए हुए अभ्यर्थियों में मृत्युंजय कुमार दुबे, रोहित कुमार पटेल, आदित्य कुमार, अमित मिश्रा, रोहित पांडे, रमेश पांडे, सोनू बाबू, सुशील पांडे, संतोष कुमार शर्मा, प्रियंका, जय आदि रहे।

UPTET news