Advertisement

17 से प्रारंभिक शिक्षक जाएंगे हड़ताल पर

मधेपुरा। मुख्यालय के प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर स्थित सभागार सभागार में बिहार प्रदेश शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षक संघ के सदस्यों ने बैठक आयोजित की।
बैठक में समान काम का समान वेतन के अलावा अन्य मांगों को लेकर आगामी 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पुष्प रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न शिक्षक संघ से जुड़े काफी संख्या में नियमित एवं नियोजित शिक्षक उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम सभी शिक्षक संघ के सदस्यों को अपने मांगों के समर्थन में चट्टानी एकता बरकरार रखने की अपील की गई। अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश संघ के आह्वान पर आगामी 17 फरवरी से सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालय में पूर्ण रुप से तालाबंदी कर मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा हड़ताल के दौरान विद्यालय संचालन बंद रखकर विभाग से संबंधित कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन कार्य नहीं किया जाएगा। राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह सुधीर ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के साथ किए जा रहे सौतेलापूर्ण व्यवहार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार झारखंड में शिक्षकों ने रघुवर दास सरकार को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका अदा की है। उसी तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को भी जड़ से उखाड़ कर शिक्षकों के ताकत का एहसास कराया जाएगा। बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल का संचालन करने के लिए 21 सदस्यीय प्रखंड स्तरीय एवं संकुल स्तरीय अलग-अलग कमेटी गठन किया गया। पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, टीईटी संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, ब्रह्मानंद कुमार, अभय कुमार, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार, लालू कुमार, राजीव रंजन, गोविद कुमार, मुकेश कुमार, जवाहर कुमार मनजीत कुमार मोर्य, सुधेंद्र कुमार समर, तबरेज आलम, नादिर नजर, आबिद आलम, अखिलेश कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, चंदन प्रकाश, ममता कुमारी सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे। 

UPTET news

Blogger templates