देश-दुनिया में अलग पहचान रखने वाला पटना विश्वविद्यालय अपने यहां शिक्षकों
की भारी कमी से जूझ रहा हैं। यहां शिक्षकों के लगभग 60 फीसदी पद रिक्त
हैं। विवि के लगभग सभी कॉलेज और विभाग में शिक्षकों की कमी है। पीयू में
अलग-अलग विषयों में शिक्षकों के कुल 746 पद स्वीकृत हैं।
लेकिन वर्तमान में यहां 296 शिक्षक ही काम कर रहे हैं। रिक्त पदों की संख्या 450 हैं। विवि में शिक्षकों की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के स्वीकृत सभी पद वर्षों से खाली हैं। विवि और पटना कॉलेज का नैक में अच्छी ग्रेडिंग नहीं होने के पीछे भी एक मूल कारण यहां बड़ी संख्या में स्थायी शिक्षकों की कमी भी रहा है। विवि और इसके कॉलेजों में ऐसे विभाग भी है जहां एक भी स्थायी शिक्षक नहीं हैं। इनमें कुछ विभाग बंद हो चुके हैं और कुछ बंद होने को हैं।
पटना विवि ने 5 सितंबर को शिक्षा विभाग को भेजा था खाली पदों का विवरण
प्रोफेसर के 69 पद स्वीकृत
पीयू में प्रोफेसर के 69 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 184 पद स्वीकृत हैं। पिछली बार विवि में इन पदों पर नियुक्ति लगभग 35 वर्ष पूर्व हुई थी। इसके बाद शिक्षक रिटायर होते चले गए, लेकिन इन पदों पर नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई। इस कारण विवि में रिसर्च सहित तमाम शैक्षणिक गतिविधियों में गिरावट होती चली गई।
विवि में गेस्ट फैकल्टी की हुई है नियुक्ति
पीयू प्रशासन ने पहल करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के स्वीकृत पदों पर नियमानुसार पारदर्शी तरीके से गेस्ट फैकल्टी की भर्ती की है, जिससे विवि और इसके कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल तो धीरे-धीरे बेहतर हुआ है। लेकिन बिना नियमित नियुक्ति के विवि में रिसर्च सहित सभी शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाना संभव नहीं है। पीयू ने शिक्षा विभाग को रिक्त पदों का विवरण 5 सितंबर को भेजा था। यहां अलग-अलग विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की संख्या 197 है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के स्वीकृत पद 493 हैं। इन पदों पर भर्ती विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से होनी है।
जल्द ही कोई निर्णय होगा
पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से होगी, उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में गंभीरता से विचार कर रहा है। जल्द ही इसपर कोई निर्णय लिया जाएगा । -डॉ. रेखा कुमारी, उच्च शिक्षा निदेशक
असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पद
हिंदी 08
संस्कृत 06
मनोविज्ञान 07
प्राचीन इतिहास, पुरातत्व 05
राजनीति विज्ञान 06
अंग्रेजी 13
दर्शनशास्त्र 03
इतिहास 14
भूगोल 05
उर्दू 06
फारसी 05
अरबिक 02
अर्थशास्त्र 07
कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक 04
समाजशास्त्र 05
बंगाली 08
गृह विज्ञान 01
वाणिज्य 03
विधि 05
शिक्षा 13
भौतिकी 18
रसायनशास्त्र 12
वनस्पतिशास्त्र 09
जंतु विज्ञान 07
भूगर्भशास्त्र 07
गणित 10
सांख्यिकी 06
रूलर स्टडीज 01
बायोकेमेस्ट्री 01
लेकिन वर्तमान में यहां 296 शिक्षक ही काम कर रहे हैं। रिक्त पदों की संख्या 450 हैं। विवि में शिक्षकों की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के स्वीकृत सभी पद वर्षों से खाली हैं। विवि और पटना कॉलेज का नैक में अच्छी ग्रेडिंग नहीं होने के पीछे भी एक मूल कारण यहां बड़ी संख्या में स्थायी शिक्षकों की कमी भी रहा है। विवि और इसके कॉलेजों में ऐसे विभाग भी है जहां एक भी स्थायी शिक्षक नहीं हैं। इनमें कुछ विभाग बंद हो चुके हैं और कुछ बंद होने को हैं।
पटना विवि ने 5 सितंबर को शिक्षा विभाग को भेजा था खाली पदों का विवरण
प्रोफेसर के 69 पद स्वीकृत
पीयू में प्रोफेसर के 69 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 184 पद स्वीकृत हैं। पिछली बार विवि में इन पदों पर नियुक्ति लगभग 35 वर्ष पूर्व हुई थी। इसके बाद शिक्षक रिटायर होते चले गए, लेकिन इन पदों पर नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई। इस कारण विवि में रिसर्च सहित तमाम शैक्षणिक गतिविधियों में गिरावट होती चली गई।
विवि में गेस्ट फैकल्टी की हुई है नियुक्ति
पीयू प्रशासन ने पहल करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के स्वीकृत पदों पर नियमानुसार पारदर्शी तरीके से गेस्ट फैकल्टी की भर्ती की है, जिससे विवि और इसके कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल तो धीरे-धीरे बेहतर हुआ है। लेकिन बिना नियमित नियुक्ति के विवि में रिसर्च सहित सभी शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाना संभव नहीं है। पीयू ने शिक्षा विभाग को रिक्त पदों का विवरण 5 सितंबर को भेजा था। यहां अलग-अलग विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की संख्या 197 है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के स्वीकृत पद 493 हैं। इन पदों पर भर्ती विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से होनी है।
जल्द ही कोई निर्णय होगा
पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से होगी, उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में गंभीरता से विचार कर रहा है। जल्द ही इसपर कोई निर्णय लिया जाएगा । -डॉ. रेखा कुमारी, उच्च शिक्षा निदेशक
असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पद
हिंदी 08
संस्कृत 06
मनोविज्ञान 07
प्राचीन इतिहास, पुरातत्व 05
राजनीति विज्ञान 06
अंग्रेजी 13
दर्शनशास्त्र 03
इतिहास 14
भूगोल 05
उर्दू 06
फारसी 05
अरबिक 02
अर्थशास्त्र 07
कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक 04
समाजशास्त्र 05
बंगाली 08
गृह विज्ञान 01
वाणिज्य 03
विधि 05
शिक्षा 13
भौतिकी 18
रसायनशास्त्र 12
वनस्पतिशास्त्र 09
जंतु विज्ञान 07
भूगर्भशास्त्र 07
गणित 10
सांख्यिकी 06
रूलर स्टडीज 01
बायोकेमेस्ट्री 01