Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त हुए शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी

 संवाद सूत्र, चैनपुर: प्रखंड क्षेत्र के पंचायत स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय शिक्षक नियोजन में जमकर हुई धांधली की पोल लगातार खुल रही है। इसके चलते फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियुक्त हुए शिक्षकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इस मामले में फिर एक शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जो शिक्षक नियोजन इकाई ग्राम पंचायत बढ़ौना के रवींद्र राम बताए जाते हैं।


प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिए गए आवेदन में जांच अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा नियुक्त जांचकर्ता जहांगीर अंसारी ने बताया है कि पटना उच्च न्यायालय वाद संख्या सीडब्लूजेसी 15459/14 के आलोक में निगरानी जांच संख्या बीएस- 08/15 के तहत नियोजित प्राथमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों एवं मेधा सूची की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि शिक्षक नियोजन इकाई ग्राम पंचायत बढ़ौना प्रखंड चैनपुर जहां से चयनित होकर प्राथमिक विद्यालय गुलडिया में पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत रविद्र राम पिता धानकेश्वर राम ग्राम पाली, थाना करमचट, कैमूर के निवासी हैं इनके द्वारा शिक्षक नियोजन के दौरान दिए गए अंक प्रमाण पत्र जिसका रौल कोड संख्या 1501 और रौल नंबर 30446 वर्ष 2014 है जिसमें इंटर का प्राप्तांक 524 प्रथम श्रेणी दर्शाया गया है। जांच के दौरान रौल कोड संख्या 1501 रौल नंबर 30446 में छात्रा का नाम सीमा कुमारी पिता त्रिवेणी प्रसाद एवं प्राप्तांक 404 पाया गया। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि रविद्र राम के द्वारा फर्जी अंक प्रमाण पत्र लगाकर नियोजित शिक्षक ने नियम के विरुद्ध अपना नियोजन करवाया है। वहीं इस नियोजन प्रक्रिया के नियोजन इकाई के सदस्यों की संलिप्तता के संबंध में भी अनुसंधान की आवश्यकता अन्वेषण ब्यूरो पटना के द्वारा नियुक्त जहांगीर अंसारी के द्वारा बताई गई है।

UPTET news

Blogger templates