प्राथमिक विद्यालयों के औचक निरीक्षण की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पटना : राज्य के सरकारी विद्यालयों में ऐसे भी शिक्षक हैं, जिनकी
गुणवत्ता सवालों के घेरे में है. हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक
विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया, जिनमें कई शिक्षकों का प्रदर्शन
असंतोषजनक पाया गया है. जानकारी के अनुसार पटना जिले के 14 समेत राज्य भर
में 393 प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया था. इनमें पटना में
10 व अन्य जिलों में 317 शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य असंतोषजनक पाया गया
था. इन शिक्षकों पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
दूसरी ओर 272 विद्यालयों में ही विद्यार्थी यूनिफॉर्म में देखे गये.
124 शिक्षक मिले थे अनुपस्थित : जिन 393 प्राथमिक विद्यालयों का
निरीक्षण किया गया, उनमें कुल 3609 शिक्षक पदस्थापित हैं. उनमें से 3079
उपस्थित पाये गये थे. जबकि जिले के विद्यालयों में 2 समेत राज्य भर में
124 शिक्षक बगैर स्वीकृति के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे. निरीक्षण
के लिए गये पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से शिक्षकों के संबंध में
जानकारी ली थी. जानकारी के अनुसार इसके आधार पर 327 शिक्षकों का शैक्षणिक
कार्य असंतोषजनक पाया गया था.
393 विद्यालयों में से 272 में ही यूनिफॉर्म पहन कर आते हैं विद्यार्थी
130 उच्च विद्यालयों में 80 शिक्षकों पर असंतोष
प्राथमिक विद्यालयों के बाद शिक्षा विभाग द्वारा जिला समेत राज्य भर
में 130 उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. उन विद्यालयों में
1731 शिक्षक पदस्थापित हैं.
1524 शिक्षक उपस्थित पाये गये. विद्यार्थियों के फीडबैक आदि के आधार
पर 80 का शैक्षणिक कार्य असंतोषजनक पाया गया. वहीं पूर्वी चंपारण जिले में
सर्वाधिक 14 शिक्षकों का कार्य असंतोषजनक मिला. इस जिले में तीन उच्च
विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जहां 66 में से 60 शिक्षक उपस्थित पाये
गये.