Advertisement

एरियर भुगतान को आंदोलन करेंगे शिक्षक

अरवल । प्रखंड शिक्षकों के सातवें वेतन के एरियर  भुगतान में हो रहे बिलंब को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया है।
प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव मनीष कुमार निराला तथा उपाध्यक्ष यशवंत ¨सह ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले साल अप्रैल से जनवरी 2018 तक का एरियर भुगतान लंबित है। प्रखंड नियोजन इकाई के खाते में विगत 15 दिनों से एरियर की राशि प्राप्त है। बीआरसी करपी से एरियर भुगतान एडवाइस चार दिन पहले प्रखंड कार्यालय भेजा जा चुका है लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा एडवाइस पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने के कारण शिक्षकों के एरियर के भुगतान में विलंब हो रहा है। शिक्षकों का एरियर भुगतान नहीं होने से उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। वैसे भी शिक्षक अल्प वेतन भोगी हैं। ऐसे में शिक्षकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 25 जुलाई तक शिक्षकों के सातवें वेतन के एरियर का भुगतान नहीं किया जाता है तो प्रखंड के सारे शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे।

UPTET news

Blogger templates