Advertisement

शिक्षकों के खिलाफ स्कूल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

सहरसा। सिमरी प्रखंड की चकभारो पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय एकपढ़ा में शिक्षकों की मनमानी एवं स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी भी की।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में शामिल अग्रसेन कुमार, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, एनके ठाकुर, गुलशन कुमार, विक्की कुमार, अमन कुमार, दिलखुश कुमार, ईश्वर कुमार सहित अन्य ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की अपनी मनमर्जी से आते हैं। हेडमास्टर हो या अन्य शिक्षक कोई भी स्कूल नहीं आते हैं। स्कूल में एमडीएम मीनू के अनुसार नहीं बनता है। ग्रामीणों ने स्कूल में पौने दस बजे मुख्य गेट पर ताला बंद किया तो ताला बंदी के बाद लेटलतीफ हेडमास्टर सहित पांच शिक्षक स्कूल पहुंचे। जिसमें कि हेडमास्टर शंभू आनंद, शिक्षक संतोष कुमार, विनीता कुमारी, राजलक्ष्मी सहित अन्य शिक्षक पहुंचे जिसे देखकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी तरह सभी शिक्षकों अन्य दिनों भी आया-जाया करते हैं। इधर, हेडमास्टर शंभू आनंद ने ग्रामीणों के द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ससमय स्कूल संचालित होता है और नियमानुसार मीनू के तहत एमडीएम भी चलता है।

UPTET news

Blogger templates