Advertisement

अतिथि शिक्षकों की बहाली को ले कल होगी काउंसि¨लग

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में रिक्ति के विरुद्ध अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने या फिर या योगदान नहीं लेने के कारण खाली पड़े पदों के लिए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर काउंसि¨लग की तिथि निर्धारित की है।
25 जुलाई को सर्व शिक्षा अभियान सभागार में आयोजित काउंसि¨लग में कुल छह विषयों के वैसे 710 अभ्यर्थी आमंत्रित किए हैं जो प्रथम सम व्यवहार के अभ्यर्थियों को छोड़ कर उनके नीचे के मेधा अंक में शामिल थे। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कुल छह विषयों में 137 रिक्ति के विरुद्ध प्रथम काउंसि¨लग में कुल 137 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था। जिसमें से कुल 57 अभ्यर्थियों ने अपना योगदान अतिथि शिक्षक के रुप में दिया। शेष 80 बचे पदों के विरुद्ध 710 अभ्यर्थियों को दूसरे काउंसि¨लग में 25 जुलाई को बुलाया गया है। जिसमें भौतिक विज्ञान में 108, रसायन में 109, गणित में 133, अंग्रेजी में 182, जन्तु विज्ञान में 122 तथा वनस्पति विज्ञान विषय में 50 अभ्यर्थी शामिल है। ये सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे।

UPTET news

Blogger templates