Advertisement

स्कूलों में गड़बड़ी मिलने पर 5 शिक्षक निलंबित

सरकारी स्कूलों से मिल रही लापरवाही की शिकायतों पर डीपीओ स्थापना केशव प्रसाद ने एक प्रभारी समेत दो नियोजित और दो नियमित शिक्षकों को निलंबित किया है।
फतुहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय और दानापुर के स्कूलों में जांच के क्रम में गड़बड़ी मिली थी। डीपीओ ने कार्रवाई करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की रिपोर्ट भेज दी है।

फतुहा के स्कूल प्रभारी पर वर्ष 2016-17 में टीएलएम की राशि खर्च नहीं करने, शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में आकस्मिक अवकाश को मिटवाकर उपस्थिति दर्ज कराने, वरीय शिक्षक के रहते हुए कनीय शिक्षक को प्रभारी बनाने, सरकारी अभिलेख में हेरा-फेरी करने, मनमाने ढंग से छात्र उपस्थिति दर्ज कर मध्याह्न भोजन योजना की राशि को गबन करने समेत कई आरोप लगे हैं। उनको शनिवार को ही निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा दानापुर से दो नियोजित और दो नियमित शिक्षक निलंबित किए गए हैं। इनपर भी स्कूलों में अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया है।

स्कूलों की हुई थी जांच

डीपीओ स्थापना ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त ने इन स्कूलों की जांच की थी। इसी के आलोक में इन शिक्षकों को निलंबित किया गया है। स्कूलों में गड़बड़ी के आरोप सही पाए गए तो सीधे कार्रवाई होगी। लापरवाही बरतने वाले शिक्षक निलंबित होंगे।

UPTET news

Blogger templates