Advertisement

जंगली इलाके से महिला शिक्षकों को हटाने की मांग

नवादा। बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा जंगली क्षेत्र के विद्यालयों की जांच के दौरान बंद शिक्षकों में खलबली मची है। शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि जंगली क्षेत्र के विद्यालयों में पदस्थापित महिला शिक्षकों को वहां से हटाकर रजौली प्रखंड के अन्य जगहों के विद्यालयों में
पदस्थापन किया जाए। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि महिला शिक्षकों को हरदिया पंचायत की विद्यालयों में जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। साथ ही जंगल में कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ता है। जिससे महिला शिक्षकों को काफी परेशानी होती है और उन्हें हमेशा असुरक्षा की भावना घेरे रहती है। जिससे वह खुद को काफी असुरक्षित महसूस करती है। इस भय के कारण ही जंगली क्षेत्र के विद्यालयों में महिला शिक्षक नियमित रूप से पढ़ाने नहीं जाती हैं। उन विद्यालयों में पढ़ाने के लिए उन्हें कोडरमा में किराए के भवन में रहना पड़ता है। जिससे महिला शिक्षकों को भारी कठिनाइयां होती है। संघ के अध्यक्ष ने बीडीओ से अनुरोध किया है कि वैसी महिला शिक्षकों को मैदानी इलाके वाले क्षेत्रों में पदस्थापित किया जाए, ताकि इस प्रकार की समस्या न आए। बता दें कि गुरुवार को बीडीओ ने विद्यालयों का निरीक्षण किया था। जिसमें एक विद्यालय बंद मिला था, जबकि एक विद्यालय में सिर्फ प्रधान शिक्षक मिले थे। दो महिला शिक्षक वहां से गायब मिले थे।

UPTET news

Blogger templates