Advertisement

टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा-शिक्षकों के 2 लाख पद हैं खाली फिर उन्हें सरकार नहीं कर रही बहाल

आरा| बिहार टीईटी, सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले रमना मैदान में टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन रवि सिंह, नीतीश पांडे के नेतृत्व में हुआ।
वक्ताओं ने कहा कि लोग काफी दिनों से टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करके भी बेरोजगार हैं। और दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरटीआई से प्राप्त सूचना और केंद्र के शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की ओर से राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़े के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों में 2 लाख से अधिक शिक्षक के पद रिक्त होने के बावजूद राज्य सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही है। जबकि अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 45 हजार है। सरकार बार-बार सुप्रीम कोर्ट में चल रहा समान काम, समान वेतन मामले को लेकर बहाली प्रक्रिया रोककर छात्रों और भावी शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

UPTET news

Blogger templates