गोपालगंज। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में खाता होने तथा इसी खाता के माध्यम
से वेतन का भुगतान आने के बाद भी बैंक नियोजित शिक्षकों को लोन देने में
आनाकानी कर रहा है। इस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक से अनुमति नहीं मिलने के
बाद शाखा प्रबंधक लोन मंजूर नहीं कर रहे हैं।
जिससे नियोजित शिक्षकों की
परेशानी बढ़ गई है। इस संबंध में टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र
कुमार यादव ने बताया कि कई नियोजित शिक्षकों ने वेतन भुगतान करने वाली
ग्रामीण बैंक की शाखा में लोन के लिए आवेदन दिया है। लेकिन कई महीनों से
बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी मंजूर नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण
शिक्षकों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि उतर बिहार ग्रामीण बैंक
शिक्षकों को लोन देने में असमर्थ है तो शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों का
खाता किसी अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाना चाहिए। टीईटी शिक्षक संघ
जिला पदाधिकारी से मिलकर नियोजित शिक्षकों का खाता भारतीय स्टेट बैंक में
खुलवाने की मांग करेगा। ताकि नियोजित शिक्षकों को आवश्यकता अनुसार समय पर
लोन मिल सके।