पटना|गर्दनीबाग धरनास्थल पर गुरुवार को बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर
एसोसिएशन का धरना 322वें दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि
एक तरफ जहां बिहार सरकार संविदा पर काम करनेवाले 5 लाख संविदाकर्मियों को
नियमित करना चाहती है।
वहीं दूसरी तरफ एक साल से धरने पर बैठे कंप्यूटर
शिक्षकों को उस कमिटी में नहीं रखा गया है। मौके पर पुनीत पल्लव, अरूण
कुमार वर्मा, रूपेश, सुधीर आदि मौजूद थे।