Advertisement

92 में 54 अभ्यर्थियों ने अतिथि शिक्षक पद के लिए भरा सहमति पत्र

समस्तीपुर। जिले के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया के अंतिम चरण में सहमति के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर दिया गया
है। चयनित अभ्यर्थी एक सप्ताह के अंदर आवंटित स्कूल में जाकर प्रधानाध्यापक से आमंत्रण पत्र प्राप्त कर योगदान करेंगे एवं शिक्षण कार्य शुरू करेंगे। सोमवार को शहर के प्लस टू तिरहुत एकेडमी में भौतिकी, अंग्रेजी एवं जंतु विज्ञान के अभ्यर्थियों को सहमति पत्र भरने के लिए बुलाया गया है। इसमें रिक्त 92 पदों में से 54 अभ्यर्थियों ने पहुंचकर अपना सहमति पत्र भरा। जबकि 38 पद रिक्त रह गए। चयनित अभ्यर्थियों से तीन स्कूलों का विकल्प लिया गया। इसमें से एक स्कूल आवंटित कर जिला के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया। मंगलवार को शेष विषयों के अभ्यर्थियों का सहमति पत्र लिया जाएगा। डीपीओ माध्यमिक अवधेश प्रसाद ¨सह ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर समस्तीपुर जिला के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर आवंटित स्कूल में जाकर चयनित अभ्यर्थियों को एचएम से आमंत्रण पत्र प्राप्त कर स्कूल में योगदान करते हुए अध्यापन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। शेष सीटें जो बच गई हैं, उसको भरने के लिए फिर से कट ऑफ मा‌र्क्स जारी कर सहमति पत्र लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शेष विषयों के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मौके पर मनीन्द्र कुमार सिन्हा, मनोहर कुमार समेत काफी संख्या में नियोजन से जुड़े कर्मी मौजूद थे।

UPTET news