Advertisement

वित्त रहित शिक्षकों को किया जागरूक

जासं, सहरसा: मानसून सत्र में विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को वित्तरहित शिक्षकों के हित में मामला उठाने के लिए अनुदान नहीं वेतनमान फोरम अभियान चला रही है।
फोरम के सदस्य कॉलेजों में जाकर वित्त रहित शिक्षकों व कर्मियों को विधायकों, विधानपार्षदों पर दबाव डालने के लिए बुधवार को पटना चलने का आह्वान किया। फोरम के प्रमंडलीय संयोजक मांडवी रंजीत इंटर कॉलेज विराटपुर के प्राचार्य डा. संतोष कुमार ¨सह के नेतृत्व में प्रमंडल स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जबकि अजय कुमार वर्मा, शिवकुमार ठाकुर, देव नारायण राय, भुवनेश्वर कुमार, नंद कुमार ¨सह नंदू,राजकुमार झा के द्वारा सहरसा जिले के वित्त रहित शिक्षकों व कर्मियों के बीच अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि 37 वर्ष पुरानी मांग को मनवाने के लिए वे लोग आजतक संघर्षरत हैं। इसके लिए विधानसभा में हंगामा करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जा रहा है।

UPTET news