Advertisement

जूस पिला कर शिक्षकों का अनशन तुड़वाया

तरियानी : प्रखंड में परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ का जारी अनशन समाप्त हो गया है. सेवा सत्यापन एवं अन्य मांगों पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तरियानी सेवा सत्यापन में मेरी भूमिका नहीं कि जिद से पीछे हटे गये. जैसे ही परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के  द्वारा अनशन का कार्य शनिवार को प्रारंभ किया गया. वैसे ही प्रखंड संसाधन केन्द्र, तरियानी के कर्मियो की बेचैनी बढ़ने लगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तरियानी के यहां नहीं रहने के कारण फोन पर बात का दौर प्रारंभ हुआ.


अंतत:  उन्हें महासंघ के आगे झुकना पड़ा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तरियानी के यहां नहीं होने के कारण मोबाइल पर उनसे सभी मुद्दों पर सहमति के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तरियानी के प्रतिनिधि के द्वारा लिखित सहमति दी गई कि जिसमें 14 मई को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तरियानी द्वारा सभी सीआरसी पर सेवा सत्यापित की तिथि निर्धारण का पत्र निकाल दिया जाएगा. उसके बाद अनशन पर बैठे शिक्षकों को जूस पिलाकरअनशन समाप्त किया गया. अनशन प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में आरंभ किया गया. उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने दी है.

UPTET news

Blogger templates