जिला शिक्षा अधिकारी लल्लन प्रसाद सिंह ने कहा, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) की नर्सिंग की परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई थी। इसमें सलाह दी गई थी कि महिलाएं पूरी आस्तीन का सूट पहनकर परीक्षा केंद्र में न आएं। लेकिन कुछ प्रतिभागियों ने सलाह को नजरअंदाज किया।
बहरहाल, शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्कूल में आगे किसी तरह की प्रतियोगी परीक्षा कराने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा, सूट की आस्तीन काटने के पीछे गलत मंशा नहीं थी। इस बात का भी ध्यान रखा गया कि यह कार्रवाई महिला कर्मचारी ही करे। लेकिन जिस तरह से खुले में ऐसा किया गया, वह सही नहीं था।