पटना/बिहार: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट और मैट्रिक
परीक्षा का महाकुंभ 28 फरवरी को संपन्न होने के बाद विभाग उत्तर
पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी में जुट गया है । इंटर के उत्तर
पुस्तिका का मूल्यांकन पांच मार्च से ग्यारह मार्च तक चलेगा । इसके लिए
प्रदेश भर में 81 केंद्र बनाये गये हैं। हर केंद्र पर उत्तर पुस्तिकायें
भेजी जा चुकी हैं। वहीं मैट्रिक का मूल्यांकन 13 मार्च से लगभग 101
केंद्रों पर होगा।
पूरे राज्य से इंटरमीडिएट में 12 लाख 8 हजार और मैट्रिक
में 17 लाख 70 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी मूल्यांकन केंद्रों के 200
मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से परीक्षक और सह
परीक्षक पर कड़ी नजर रखी जायेगी। हर मूल्यांकन केंद्र पर पुलिस कांस्टेबल
और दंडाधिकारी की तैनाती होगी।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष
आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से एक मार्च को विडियो कांफ्रेंसिंग कर कई
निर्देश जारी किये हैं। तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारी को मूल्यांकन केंद्रों
पर जाकर परीक्षकों को मूल्यांकन सही से करने का निर्देश दिया गया है। इंटर
वोकेशनल के लिए 24 मूल्यांकन केंद्र प्रदेश भर में बनाये गये हैं। वोकेशनल
में उत्तर पुस्तिका की संख्या कम है। इस कारण जहां वोकेशनल के शिक्षक
पदस्थ हैं वहीं पर मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। कुल उत्तर पुस्तिका जिसका
मूल्यांकन किया जायेगा की उसकी संख्या 77,53,233 है।
जानिए किन सकांय मे कितना उत्तर पुस्तिका
कला संकाय की उत्तर पुस्तिका की संख्या 28,98,464
कॉमर्स संकाय उत्तर पुस्तिका – 3,24,230
साइंस संकाय की उत्तर पुस्तिका – 45,24,734 वोकेशनल की उत्तर पुस्तिका – 5,805
सबसे अधिक सारण जिले में हैं इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं
जिला – उत्तर पुस्तिका की संख्या
सारण – 5,08,768
पटना – 4,16,300
गया – 4,10,353
समस्तीपुर – 3,97,462
वैशाली – 3,55,780
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने
जानकारी दी कि इंटरमीडिएट के 50 फीसदी आब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर
पुस्तिका ओएमआर की जांच समाप्त हो चुकी है। पांच मार्च यानि कल से
मूल्यांकन का काम शुरू होगा। वहीं मैट्रिक का 13 मार्च से शुरू होगा।
मार्च महीने में ही मूल्यांकन कार्य संपन्न कर दिए जाएंगे।